दौसा: जिले के कोलवा थाना क्षेत्र में मंगलवार अलसुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव ट्रैक मैन को रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला. मामले की सूचना आग की तरह आसपास के क्षेत्र में फैल गई, जिसके चलते अलसुबह मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं, ट्रैक मैन की सूचना पर कोलवा थाना पुलिस मौके पहुंची.
इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है. मृतक के शव को बांदीकुई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. बता दें कि जिले के कोलवा थाना क्षेत्र में अलसुबह करीब 4 बजे रेलवे का ट्रैक मैन रेलवे लाइन की जांच कर रहा था. इस दौरान कोलवा और निमाड़ी फाटक के बीच ट्रैक के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया.
पढ़ें : कुएं में मिली लापता किशोर की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या आरोप - Dead Body Recovered From Well
हुलिए के आधार पर मृतक की पहचान में जुटी पुलिस : इस दौरान ट्रैक मैन शव देखकर घबरा गया. वहीं, मामले की सूचना कोलवा थाना पुलिस को दी. कोलवा थाना प्रभारी अजय सिंह शेखावत ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है, जिसकी पॉकेट से एक बीड़ी का बंडल मिला है, जो बंगाल में मिलता है. ऐसे में हुलिए के आधार पर मृतक बंगाल की तरफ का लग रहा है. युवक के सफर करने के दौरान ट्रेन से गिरने से मौत होने की संभावना जताई जा रही है.
मृतक का एक हाथ कटा मिला : थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक के एक हाथ का पंजा कटकर अलग हो गया है. वहीं, सिर के पिछले हिस्से में चोट आई है. फिलहाल मृतक के शव को बांदीकुई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही मृतक की मौत के कारणों की भी जांच की जा रही है.