ETV Bharat / state

गुरुग्राम फायरबॉल फैक्ट्री में जोरदार धमाके से दहला इलाका, 4 लोगों की मौत, 6 गंभीर - Gurugram Fireball Factory Fire - GURUGRAM FIREBALL FACTORY FIRE

Gurugram Fireball Factory Fire: गुरुग्राम के दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात आग लग गई. इसके बाद फैक्ट्री में जबरदस्त धमाके हुए, जिससे पूरा इलाका दहल गया. धमाके में 6 लोग झुलस गए. वहीं, कंपनी में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड समेत 4 लोगों की मौत की खबर है.

Gurugram Fireball Factory Fire
Gurugram Fireball Factory Fire (ईटीवी भारत गुरुग्राम)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 22, 2024, 1:36 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 2:32 PM IST

Gurugram Fireball Factory Fire (ईटीवी भारत गुरुग्राम)

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में फायर बॉल बनाने वाली फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके में चार लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद 9 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे में दबे 4 शवों को बार निकाला गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. जबकि हादसे में 6 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. वहीं, दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. अधिकारियों की मानें तो रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है. लेकिन रुक-रुक कर आग सुलग रही है. जिसे कंट्रोल करने के लिए दमकल की टीमें मशक्कत कर रही है.

धमाके से दहला इलाका: अधिकारियों ने बताया कि इस फैक्ट्री में आग से बचाव के लिए फायर बॉल बनाई जाती थी. इन फायर बॉल को बनाने के लिए चार दिन पहले ही रॉ मेटीरियल आया था. रात को जब मजदूर यहां काम कर रहे थे, तो यहां शॉर्ट सर्किट हुआ. जिसके कारण जोरदार धमाका हो गया. इस धमाके की गूंज इतनी भयानक थी कि करीब 1 किमी की दूरी तक सुनाई दी. वहीं, धमाके के कारम फैक्ट्री के परखच्चे उड़ गए.

धमाके से गिरी दीवार: इस घटना से जहां आसपास की फैक्ट्री की छत उड़ने के साथ ही कई दीवारों में दरारें आ गई. तो वहीं पास की एक दीवर गिर गई. बताया जा रहा है कि जोरदार धमाके के बाद करीब आधे घंटे तक यह फायर बॉल फटती रही. जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल बन गया. धमाकों के कारण फैक्ट्री में लगी टीनशेड और पत्थर उड़कर करीब 150 मीटर दूर तक जा गिरे.

पुलिस हिरासत में फैक्ट्री मालिक: अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है. हवीं, पुलिस की मानें तो फैक्ट्री मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यह भी जांचा जा रहा है कि इस फैक्ट्री के पास संबंधित लाइसेंस और एनओसी है या नहीं. जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में आग का गोला बनी कार, लोगों ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो - Rewari car fire incident

ये भी पढ़ें: चालक से गाड़ी के कागज मांगने पर बवाल, ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को बीच सड़क घसीटा, देखें वीडियो - Faridabad traffic policeman dragged

Gurugram Fireball Factory Fire (ईटीवी भारत गुरुग्राम)

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में फायर बॉल बनाने वाली फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके में चार लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद 9 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे में दबे 4 शवों को बार निकाला गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. जबकि हादसे में 6 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. वहीं, दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. अधिकारियों की मानें तो रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है. लेकिन रुक-रुक कर आग सुलग रही है. जिसे कंट्रोल करने के लिए दमकल की टीमें मशक्कत कर रही है.

धमाके से दहला इलाका: अधिकारियों ने बताया कि इस फैक्ट्री में आग से बचाव के लिए फायर बॉल बनाई जाती थी. इन फायर बॉल को बनाने के लिए चार दिन पहले ही रॉ मेटीरियल आया था. रात को जब मजदूर यहां काम कर रहे थे, तो यहां शॉर्ट सर्किट हुआ. जिसके कारण जोरदार धमाका हो गया. इस धमाके की गूंज इतनी भयानक थी कि करीब 1 किमी की दूरी तक सुनाई दी. वहीं, धमाके के कारम फैक्ट्री के परखच्चे उड़ गए.

धमाके से गिरी दीवार: इस घटना से जहां आसपास की फैक्ट्री की छत उड़ने के साथ ही कई दीवारों में दरारें आ गई. तो वहीं पास की एक दीवर गिर गई. बताया जा रहा है कि जोरदार धमाके के बाद करीब आधे घंटे तक यह फायर बॉल फटती रही. जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल बन गया. धमाकों के कारण फैक्ट्री में लगी टीनशेड और पत्थर उड़कर करीब 150 मीटर दूर तक जा गिरे.

पुलिस हिरासत में फैक्ट्री मालिक: अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है. हवीं, पुलिस की मानें तो फैक्ट्री मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यह भी जांचा जा रहा है कि इस फैक्ट्री के पास संबंधित लाइसेंस और एनओसी है या नहीं. जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में आग का गोला बनी कार, लोगों ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो - Rewari car fire incident

ये भी पढ़ें: चालक से गाड़ी के कागज मांगने पर बवाल, ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को बीच सड़क घसीटा, देखें वीडियो - Faridabad traffic policeman dragged

Last Updated : Jun 22, 2024, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.