चन्दौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव में बेटी ने सिलबट्टे और खुर्पी से हमला कर मां की हत्या कर दी. हत्या की वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि झांसी गांव निवासी लालमनी मौर्य (50) के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी. लालमनी को सिर्फ तीन बेटी हैं. इनमें से एक बेटी शशि (25) की करीब 7 साल पहले सकलडीहा के फुल्ली गांव निवासी कमलेश मौर्य से शादी की थी. शशि की एक एक बेटी भी है. लेकिन 2 साल पहले शशि मौर्य एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते घर छोड़ कर चली आई. साथ ही तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी. बेटी की इस हरकत से मां नाराज थी और उसके साथ रहने का दबाव बनाती थी. तलाक के अर्जी के बावजूद शशि की मां लालमनी मौर्य का दामाद संग रिश्ता अच्छा था, यहीं नहीं घर पर आना जाना भी था.
ग्रामीणों की माने तो लालमनी अपनी संपत्ति दामाद को देना चाहती थी. जबकि बेटी शशि पति के साथ नहीं रहना चाहती थी. शशि का अपने मौसेरे भाई से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह उसके साथ ही रहना चाहती थी. शशि मां पर अपने नाम संपत्ति करने के लिए दबाव बना रही थी. इसको लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. ग्रामीणों को आशंका है इसी विवाद को लेकर गुरुवार को शशि ने सिल-बट्टे और खुर्पी से हमला कर मां को मौत के घाट उतार दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस के साथ ही अधिकारी पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गई है.
सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि झांसी गांव में लालमनी देवी के सिर पर वार पर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फोरेंसिक टीम साक्ष्य संकलन में जुटी है. पुलिस घटना के सभी पहलुओं की तफ्तीश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें-भतीजी का रिश्ता तुड़वाने के शक में मामा ने भांजे को मार डाला