दतिया। जिले के लांच थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां अचानक शॉर्ट सर्किट से एक कच्चे मकान में आग लग गई और घर के अंदर सो रहे 4 लोगों में से 3 की जलकर मौत हो गई.वहीं 7 वर्षीय एक मासूम जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. घायल मासूम का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. पति-पत्नी और बेटी की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है.
ऐसे हुआ ये हादसा
ग्राम तिगरू में कचरे के ढे़र के किनारे ही झोपडीनुमा मकान बना हुआ था और अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ वीरू यहां रहता था. मंगलवार को शॉर्ट सर्किट की वजह उस कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई. जिसपर मृतक वीरू पानी डालकर घर में सो गया, लेकिन कचरा अंदर ही अंदर सुलगता रहा और तेज हवा चलने से आग ने विकराल रूप ले लिया. धीरे-धीरे आग की चपेट में पूरी झोपड़ी आ गई और झोपड़ी में सो रह रहे तीनों लोग जिंदा जल गए.
मजदूरी नहीं मिली तो मौत की नींद सो गया वीरू
वीरू बेलदारी का काम करता था और रोज की तरह मंगलवार को भी वीरू इंदरगढ़ काम के लिए गया था. ग्रामीणों ने बताया कि वीरू मेहनत मजदूरी करता था, लेकिन उसे कल कोई काम नहीं मिला तो घर वापस लौट आया और कल वह अपने परिवार के साथ झोपड़ी में ही था. ग्रामीणों ने बताया की घटना के कुछ समय पहले ही वीरू ने अपने परिवार के साथ जलेबी खाई और सो गया था. तभी घूरे में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा परिवार खत्म हो गया.
ये भी पढ़ें: रातभर इंतजार करती रही दुल्हन, न दूल्हा आया और न बाराती, सुबह दुष्कर्म का केस दर्ज दतिया में पारा पहुंचा 48 के पार, भीषण गर्मी ने लोगों का हाल किया बेहाल |
मां-बेटी ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे के बाद ग्रामीणों ने जब पूरे परिवार को निकाला तो वीरू को डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया था. वही मां और दो बच्चे का इलाज जिला अस्पताल में जारी था, लेकिन करीब 4 घंटे जिंदगी और मौत से लड़ रही मां सरस्वती और बेटी निधि ने भी इस संसार को अलविदा कह दिया. हादसे में घायल मासूम का अभी भी इलाज जारी है. लांच थाना प्रभारी श्वेता सिकरवार ने बताया कि ''मंगलवार दोपहर ग्राम तिगरु निवासी वीरू करन का सात वर्षीय बेटा राम व 10 वर्षीय बेटी निधि के साथ पत्नी सरस्वती घर में सो रहे थे. तभी घर में अचानक आग लगने से तभी आग लगने से पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई है. बच्चे का इलाज जारी है.''