रायपुर: सैन्य प्रदर्शनी का आज दूसरा दिन है. मिलिट्री एग्जीबिशन को देखने के लिए भारी संख्या में लोग रायपुर पहुंच रहे हैं. सेना की प्रदर्शनी में आधुनिक हथियारों को रखा गया है. टैंक से लेकर रॉकेट लाॉन्चर तक लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं. सेना के जवान हर सैनिक साजो सामान के बारे में लोगों को बता रहे हैं. सेना के जवान हैरत अंगेज करतब भी दिखा रहे हैं. अपने खतरनाक स्टंट के लिए मशहूर सेना की डेयर डेविल्स टीम का नाम सबकी जुबां पर है. साइंस कॉलेज मैदान में जब डेयर डेविल्स की टीम ने एंट्री की तो लोगों की सांसें थम गई. बुलेट पर सवार इन जवानों के करतब देख लोगों ने खूब तालियां बजाई.
डेयर डेविल्स की टीम ने लूटी महफिल: डेयर डेविल्स की टीम जिस तालमेल के साथ बुलेट पर सवार होकर मैदान में उतरी वो देखने लायक थी. एक लाइन में जवान अपनी गाड़ियों के साथ सवार होकर निकले, न कोई आगे न कोई पीछे, एक कतार में काफिला निकला. लोगों को सबसे ज्यादा मजा तब आया जब एक बाइक पर सवार होकर 8 जवान मैदान में करतब दिखाने आए. आग के शोलों को ऐसे आसानी से पार किया जैसे लगा मानों वो आग का गोला नहीं फूलों की माला है. ईटीवी की टीम ने डेयर डेविल्स टीम के सदस्यों से बात की और ये जानने की कोशिश की कि वो कैसे अपना संतुलन बनाते हैं.
कमाल का संतुलन: जवानों ने बताया कि वह मध्य प्रदेश जबलपुर से यहां पहुंचे हैं. 1935 से जबलपुर में उनकी टीम है और वो लगातार इस तरह के स्टंट को करने में माहिर हैं. छत्तीसगढ़ सरकार के निमंत्रण पर वो यहां आए हैं. दर्शकों का हमें बहुत बढ़ियां रेस्पांस मिल रहा है. हमारी टीम में कुल 35 जवान शामिल हैं. सभी अपने अपने स्टंट के क्षेत्र में एक्सपर्ट हैं. हम हमेशा प्रैक्टिस पर फोकस करते हैं. कहीं शो भी जाते हैं तो हम अपनी प्रैक्टिस वहां भी जारी रखते हैं. इस तरह के हैरतअंगेज कारनामों को दिखाने के लिए मैंटली बहुत स्ट्रांग होना पड़ता है जो निरंतर अभ्यास से डेवलप होता है.
''शो के दौरान हादसे हुए लेकिन हिम्मत नहीं टूटी'': डेयर डेविल्स की टीम में शामिल जवानों ने बताया कि कई बार शो के दौरान उनका हादसा भी हुआ, चोटें भी आई. पर उनका हिम्मत और हौसला कभी नहीं टूटा. जवानों ने बताया कि उनकी बाइक को किसी भी तरह से मोडिफाइड नहीं किया गया है. कंपनी जैसी बाइक बनाकर देती है उसे वैसे ही वो इस्तेमाल करते हैं. जवानों ने बताया कि वो पहली बार रायपुर में प्रदर्शन करने आए हैं. रायुपर के लोग बहुत अच्छे और मिलनसार हैं. यहां शो करने का खूब मजा आया. छत्तीसगढ़ की मेहमानवाजी शानदार है. हम दुनिया के हर कोने में शो कर चुके हैं.
''छत्तीसगढ़ की मेहमाननवाजी शानदार है'': जवानों का कहना था कि शो के दौरान कई बार हादसे भी हुए हैं, और कई जवान घायल भी हुए, बावजूद इसके हम लगातार अभ्यास करते हैं, और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। जवानों ने बताया कि शो में इस्तेमाल करने वाली बाइक को किसी तरह से मॉडिफाई नहीं किया गया है. जैसी बाइक कंपनी से आई है, वैसे ही हम उसे चलते हैं और उसी में अपना प्रदर्शन करते हैं.
टीम जीत चुकी है कई अवॉर्ड: डेयर डेविल्स की टीम को अपने हैरतअंगेज कारनामों के लिए कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले 20 साल से उनकी टीम के लोग प्रैक्टिस के दम पर अपना जौहर लोगों के सामने पेश कर रहे हैं. टीम के सदस्यों ने बताया कि उनकी कोशिश है कि उनको देखकर युवाओं के मन में सेना में शामिल होने का जज्बा जागे. युवा लोग सेना से जुड़े.