कानपुर: लगातार हो रही बारिश के चलते कानपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है. सभी घाट पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं. पुलिस प्रशासन ने भी घाटों के किनारे जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है, ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी न हो सके. बावजूद इसके लोग नहीं मान रहे हैं और वह घाटों पर पहुंच रहे हैं.
गंगा के तेज बहाव के बीच एक युवक द्वारा जान को जोखिम में डालकर बिजली के पोल पर चढ़कर गंगा में चलांग लगाने का एक वीडियो सामने आया है. जोकि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैरव घाट का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बिजली के पोल पर चढ़कर गंगा में लगाई छलांग: दरअसल जो वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है, उसमें साफ-तौर पर देखा जा सकता है कि एक बिजली का पोल सीधा खड़ा हुआ है जबकि दूसरा पोल उसी से जुड़ा हुआ है. युवक इसी जुड़े हुए पोल के सहारे धीरे-धीरे पहले खंबे पर चढ़ता है. कुछ देर खंबे पर बैठकर वह नीचे खड़े हुए लोगों को देखता है. फिर गंगा के तेज बहाव में छलांग लगा देता है. इस बीच मौके पर मौजूद लोग इस पूरी घटना का वीडियो बना लेते हैं. जोकि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है.
गंगा के तेज बहाव में स्टंट: इससे पहले भी गंगा के तेज बहाव के बीच स्टंट करने के वीडियो सामने आ चुके हैं. युवक स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं और अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. सावन का महीना चल रहा है ऐसे में लोग गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं.
स्टंट के समय कहां थी पुलिस: गंगा घाटों पर पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है ताकि कोई किसी प्रकार की अनहोनी न हो सके. अब सवाल ये है कि आखिर जब युवक इस तरह का खतरनाक स्टंट कर रहा था, उस वक्त पुलिस कहां थी और आखिर इतने लोग जो विडियो बना रहे हैं क्यो किसी ने उसे रोकने का प्रयास नहीं किया.
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि कोहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा नदी में एक युवक द्वारा खंभे पर चढ़कर छलांग लगाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कोहना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा युवक की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः इंस्पेक्टर की प्रेम कहानी; आगरा के थाने से हुई थी मुखबिरी, मेरठ से दौड़ी चली आई थी पत्नी-बेटा और साला