ETV Bharat / state

हजारीबाग में चढ़ा डांडिया का क्रेज, महिलाएं, पुरुष के साथ बुजुर्ग भी सीख रहे हैं डांस - Dandiya Night in hazaribag

हजारीबाग में कई जगहों पर डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए महिलाएं, पुरुष बुजुर्ग और बच्चे सभी डांडिया सीख रहे हैं.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

dandiya-night-organized-on-occasion-of-durga-puja-in-hazaribag
डांडिया सीखते लोग (ETV BHARAT)

हजारीबाग: जिले में पिछले कुछ सालों से 'डांडिया नाइट' का क्रेज बढ़ा है. नवरात्र के अवसर पर कई संस्था डांडिया नाइट का आयोजन करते हैं. इसे लेकर डांडिया सीखने का भी क्रेज लोगों में सर चढ़कर बोल रहा है. शहर में कई जगहों पर डांडिया वर्कशॉप चलाया जा रहा है. जहां महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे सभी डांडिया सीखते नजर आ रहे हैं.

इसे देखते हुए हजारीबाग के राहुल क्रिएटिव डांस एकेडमी द्वारा लोगों को डांडिया की प्रैक्टिस करवाई जा रही है. जिले के स्टेशन क्लब में 7 अक्टूबर को डांडिया बाग का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए क्लब मुफ्त में क्लास की सुविधा प्रदान कर रहा हैं. प्रैक्टिस में महिलाओं के साथ बच्चों की भी भीड़ देखी जा रही है. क्लास के दौरान महिलाओं को गरबा के स्टेप्स के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही बच्चे भी प्रैक्टिस कर रहे हैं.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

डांडिया बाग का आयोजन करने वाले बादल कहते हैं कि आम जनता और डांडिया प्रेमी की डिमांड पर इसका आयोजन किया जा रहा है. डांडिया को लेकर केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि बच्चों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है. स्कूली बच्चे अपनी पढ़ाई करने के बाद डांडिया सीख रहे हैं. बच्चे भी खुद को निखारने में लगे हुए हैं. उनके माता-पिता का भी पूरा सहयोग उन्हें मिल रहा है. डांडिया सिखाने वाली महिलाएं का कहना है कि काफी मजा आ रहा है. सभी उम्र के लोग एक साथ सीख रहे हैं.

Dandiya night organized on occasion of Durga Puja in Hazaribag
डांडिया का प्रैक्टिस करते लोग (ETV BHARAT)

हजारीबाग के मुनका बगीचा में इनर व्हील क्लब की ओर से 5 अक्टूबर को डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन की खास बात यह है कि इससे जो पैसा टिकट बेचने से आएगा, उस पैसे का उपयोग महिला सशक्तिकरण के लिए किया जाएगा. वैसी महिलाएं जो जरूरतमंद हैं, उन्हें मदद की जाएगी. डांडिया व गरबा ऐसी विधा है, जिसमें केवल नृत्य के बारे में जानकारी होना ही काफी नहीं होता बल्कि उसमें भावनात्मक रूप से जुड़ना पड़ता है. आने वाले दिनों में हजारीबाग में डांडिया के धुन में लोग झूमते हुए भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: झारखंड के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड्स की शक्ति पूजा, कलश स्थापना के साथ मां शक्ति को फायरिंग कर दी गई सलामी

ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा 2024: बकरी बाजार में दिखेगा भव्य राजस्थानी महलों का थीम, 90 लाख का रखा गया बजट

हजारीबाग: जिले में पिछले कुछ सालों से 'डांडिया नाइट' का क्रेज बढ़ा है. नवरात्र के अवसर पर कई संस्था डांडिया नाइट का आयोजन करते हैं. इसे लेकर डांडिया सीखने का भी क्रेज लोगों में सर चढ़कर बोल रहा है. शहर में कई जगहों पर डांडिया वर्कशॉप चलाया जा रहा है. जहां महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे सभी डांडिया सीखते नजर आ रहे हैं.

इसे देखते हुए हजारीबाग के राहुल क्रिएटिव डांस एकेडमी द्वारा लोगों को डांडिया की प्रैक्टिस करवाई जा रही है. जिले के स्टेशन क्लब में 7 अक्टूबर को डांडिया बाग का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए क्लब मुफ्त में क्लास की सुविधा प्रदान कर रहा हैं. प्रैक्टिस में महिलाओं के साथ बच्चों की भी भीड़ देखी जा रही है. क्लास के दौरान महिलाओं को गरबा के स्टेप्स के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही बच्चे भी प्रैक्टिस कर रहे हैं.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

डांडिया बाग का आयोजन करने वाले बादल कहते हैं कि आम जनता और डांडिया प्रेमी की डिमांड पर इसका आयोजन किया जा रहा है. डांडिया को लेकर केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि बच्चों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है. स्कूली बच्चे अपनी पढ़ाई करने के बाद डांडिया सीख रहे हैं. बच्चे भी खुद को निखारने में लगे हुए हैं. उनके माता-पिता का भी पूरा सहयोग उन्हें मिल रहा है. डांडिया सिखाने वाली महिलाएं का कहना है कि काफी मजा आ रहा है. सभी उम्र के लोग एक साथ सीख रहे हैं.

Dandiya night organized on occasion of Durga Puja in Hazaribag
डांडिया का प्रैक्टिस करते लोग (ETV BHARAT)

हजारीबाग के मुनका बगीचा में इनर व्हील क्लब की ओर से 5 अक्टूबर को डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन की खास बात यह है कि इससे जो पैसा टिकट बेचने से आएगा, उस पैसे का उपयोग महिला सशक्तिकरण के लिए किया जाएगा. वैसी महिलाएं जो जरूरतमंद हैं, उन्हें मदद की जाएगी. डांडिया व गरबा ऐसी विधा है, जिसमें केवल नृत्य के बारे में जानकारी होना ही काफी नहीं होता बल्कि उसमें भावनात्मक रूप से जुड़ना पड़ता है. आने वाले दिनों में हजारीबाग में डांडिया के धुन में लोग झूमते हुए भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: झारखंड के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड्स की शक्ति पूजा, कलश स्थापना के साथ मां शक्ति को फायरिंग कर दी गई सलामी

ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा 2024: बकरी बाजार में दिखेगा भव्य राजस्थानी महलों का थीम, 90 लाख का रखा गया बजट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.