नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में तैनात तीन पुलिसकर्मियों की नौकरी 5 साल घटा दी गई है. ये सजा डीसीपी अपूर्वा गुप्ता की ओर से दी गई है. इस सजा का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को उनकी जिम्मेदारी और उनकी ड्यूटी की गरिमा का अहसास कराना है.
इन पुलिसकर्मियों में एक हेड कॉन्स्टेबल और दो कॉन्स्टेबल शामिल है. जो मौजूदा समय में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कल्याणपुरी थाने और प्रीत विहार थाने में तैनात है.
दरअसल ये तीनों पुलिसकर्मी साल 2022 में प्रीत विहार थाने में तैनात थे. इस दौरान वो ना सिर्फ प्रीत विहार थाने के बीसी कुख्यात बदमाश जाहिद के परिवार में आयोजित एक पार्टी में ना केवल शामिल हुए बल्कि वहां जमकर डांस भी किया. पुलिस कर्मियों के अपराधी के घर में डांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इस मामले में तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया.
जांच में सामने आया कि 28 मार्च 2022 को ज़ाहिद की बेटी खुशी ने अपने बेटे के पहले जन्मदिन के अवसर पर पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में जाहिद के रिश्तेदारों जानकारी के अलावा यह तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हुए थे.
जांच रिपोर्ट में तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सबूत पाए जाने के बाद डीपी अपूर्वा गुप्ता ने तीनों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी 5 साल काटने का आदेश जारी कर दिया.
ये भी पढ़ें-ई-कॉमर्स कंपनी के शिपमेंट वाहन को सामान सहित लेकर फरार हुआ चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार