भीलवाड़ा. राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई है. दंगल के लिए कांग्रेस और बीजेपी के दावेदारों के नामंकन का दौर जारी है. भाजपा प्रदेश महामंत्री व भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल आज नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल के बाद भीलवाड़ा शहर में चुनावी जनसभा का आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी शिरकत करेंगे.
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल के आज अंतिम दिन प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. भीलवाड़ा सीट से भाजपा कैंडिडेट दामोदर अग्रवाल जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल के बाद भीलवाड़ा शहर के आजाद चौक में चुनावी जनसभा का आयोजन होगा जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी शिरकत करेंगे.
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद सुभाष बहेड़िया का टिकट काटकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े दामोदर अग्रवाल को इस बार प्रत्याशी बनाया गया है. वर्तमान सांसद सुभाष बहेड़िया पिछले चुनाव में हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए रामपाल शर्मा से 6 लाख 12 मतों से विजयी हुए थे लेकिन सुभाष बहेड़िया व विचार परिवार में कुछ मनमुटाव के कारण इस बार उनका टिकट काटकर दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है जो आज नामांकन दाखिल करेंगे. भीलवाड़ा सीट पर दामोदर अग्रवाला का मुकाबला कांग्रेस के कद्दावर नेता और विधानसभा के पूर्व स्पीकर सीपी जोशी से है.