लातेहारः जिले में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के कारण खूब तबाही मची है. भारी बारिश के कारण मंगलवार को लातेहार सदर प्रखंड के मोंगर-घुटुआ पथ पर स्थित तालाब का बांध टूट जाने के कारण सड़क भी ध्वस्त हो गई. वहीं बनारी से नेतरहाट जाने वाले रास्ते की घाटी में लैंड स्लाइड होने के कारण आवागमन बाद बाधित हो गया.
दरअसल लातेहार जिले के अलावे झारखंड के कई हिस्सों में पिछले 72 घंटे से जोरदार बारिश हो रही है. बारिश के कारण लातेहार जिले में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. हालांकि मंगलवार को बारिश का प्रकोप कम हुआ है. परंतु सोमवार की रात हुई जोरदार बारिश के कारण लातेहार सदर प्रखंड के मोंगर-घुटुआ पथ पर स्थित तालाब का बांध टूटने से सड़क भी टूट गई.
मोंगर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पिंटू रजक ने बताया कि सड़क टूटने से घुटवा गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है. इसके अलावे यहां के ग्रामीणों को अब डेमू रेलवे स्टेशन जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि बांध टूटने के कारण खेतों में लगे धान के फसल भी बर्बाद हो गए हैं. पंचायत समिति सदस्य ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले में संज्ञान लेते हुए सड़क मरम्मत करने की दिशा में पहल की जाए.
नेतरहाट के रास्ते में लैंडस्लाइड, आवागमन बाधित
इधर भारी बारिश के कारण नेतरहाट के रास्ते में लैंडस्लाइड के कारण सड़क पर पत्थर और पेड़ गिर जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद गुमला प्रशासन के द्वारा सड़क से पत्थर और पेड़ को हटाने के लिए प्रयास आरंभ कर दिया गया था. बताते चलें कि लगातार तीन दिनों तक छुट्टी होने के कारण नेतरहाट में पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई थी. मंगलवार को पर्यटक वापस लौटने लगे तो भारी बारिश के कारण रास्ता बाधित होने से पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लातेहार-रांची- गुमला लोहरदगा- समेत अन्य जिलों से आने वाले पर्यटक इसी रास्ते से नेतरहाट पहुंचते हैं.
कई ग्रामीणों का घर भी ध्वस्त
इधर भारी बारिश के कारण कई ग्रामीणों का घर भी ध्वस्त हो गया है. जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर शिवपुरी मोहल्ले में एक घर ध्वस्त हो गया. गनीमत रही कि घर में रह रहे लोग सही समय पर घर से निकलने में कामयाब रहे, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. वहीं लातेहार के पोचरा गांव में इदरिश मियां का घर भी भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया है.
ये भी पढ़ेंः
लोहरदगा में लगातार बारिश ने मचाई तबाही, नेशनल हाइवे पर आवागमन ठप - HEAVY RAIN IN LOHARDAGA
पलामू में तीनों दिनों से नॉनस्टॉप भारी बारिश, जानिए कब थमेगी बरसात - Rainy Season in Palamu