बलौदा बाजार: जिले के दूरस्थ क्षेत्र सिमगा ब्लॉक के दरचूरा गांव का बांध टूट गया है. बांध टूटने के कारण गणेशपुर, विश्रामपुर सहित अन्य गांवों में पानी भर गया है. दोपहर में बांध टूटने का कारण लगातार हो रही बारिश को बताया जा रहा है. बांध टूटने के कारण खेत में पानी भरने से बड़ी संख्या में किसान तो प्रभावित हुए ही हैं. गणेशपुर के लोगों के घर में पानी भरने की वजह से भी वो परेशान हो गए हैं. इधर, जानकारी के बाद प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची है.
कई गांव डूबे: जानकारी के मुताबिक गणेशपुर गांव में 10 से 12 फीट पानी भर चुका है. बांध टूट जाने से आसपास के गांव को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. खासकर गणेशपुर गांव में नुकसान ज्यादा हुआ है. गणेशपुर के ग्रामीणों ने बताया कि, " 200 से 300 घर प्रभावित हुई है. पानी लगभग 10 से 12 फीट भरा हुआ है. प्रशासन की टीम देर रात या देर शाम पहुंची है. गांव में पानी ढाई से तीन बजे के बीच आ चुका था. प्रशासन की टीम 4:30 के बाद मौके पर पहुंची है.
हर जगह भर चुका है पानी: ग्रामीणों के लिए पास के चर्च में खाने-पीने और रहने की व्यवस्था करने की बात तहसीलदार नीलमणि दुबे ने कही है. वहीं, ग्रामीणों से बात करने पर ग्रामीण नाराज नजर आए. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की ओर से कोई भी किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिला है. लोगों के घर में पानी भर चुका है. घरों के साथ-साथ स्कूल, पंचायत, नगर पंचायत सहित जगहों पर पानी भर चुका है.
बता दें कि जिले के दरचुरा जलाशय के फूटने से लगातार पानी गांव में घुस रहा है. सबसे ज्यादा प्रभावित गांव गणेशपुर है. यहां घरों और गलियों में दो से तीन फीट पानी घरों में घुस चुका है. अचानक आई आपदा ने लोगों को बचने और अपने सामानों को सुरक्षित रखने का मौका ही नहीं दिया. इस आपदा से बड़ा नुकसान ग्रामीणों को हुआ है. वहीं, सोसायटी में ग्रामीणों को वितरण के लिए रखा गया राशन भी पानी में भीग गया है. फिलहाल पूरा प्रशासनिक अमला हालात को संभालने में जुटा हुआ है.