झज्जर: जिले के सिलाना गांव में रविवार को दलित जनाक्रोश सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें दलित नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमला बोला. दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस नेत्री शैलजा के खिलाफ दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई थी. इसको लेकर दलित समाज नाराज चल रहा है और इस संबंध में विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन कर भी विरोध जताया गया था.
वहीं, बादली विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को नामांकन पत्र भी जबरदस्ती वापस लेने के लिए मजबूर करने का आरोप है. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने आखिरी दिन अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया था, जिसको लेकर काफी विरोध भी हुआ था. इन्हीं घटनाओं से आक्रोशित दलित समाज ने सिलाना गांव में दलित जनाक्रोश सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें दलित समाज के नेताओं ने कांग्रेस को सबक सिखाने की बात कही है और बादली में ओमप्रकाश धनखड़ को समर्थन देने की बात भी कही गई है.
क्या है शैलजा विवाद : कुछ दिनों पहले कुमारी शैलजा पर दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर भाजपा और अन्य पार्टियां कांग्रेस पर हमलावर है. इस मामले में पूर्व सीएम हुड्डा ने भी बयान की आलोचना की है. बता दें कि कुमारी शैलजा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार करती नहीं दिख रही है, जिसको लेकर अटकलें लगाई जा रही है और बीजेपी ने कुमारी शैलजा को भाजपा जॉइन करने का ऑफर तक दे डाला है.