धौलपुर. जिले में आंगई थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित दंपती के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. घटना होली के दिन की बताई जा रही है. दंपती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है.
वृत्ताधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित गत 25 मार्च को अपनी पत्नी एवं पुत्री को अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने ले जा रहा था. रास्ते में ही गांव का बाइक सवार युवक मिला. उसने पीड़ित को जाति सूचक शब्द बोलकर गाली दी और मारपीट की. जब पत्नी अपने पति को बचाने के लिए दौड़ी तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट कर छेड़छाड़ की. पति पत्नी के साथ मारपीट कर धमकी देकर आरोपी फरार हो गया. पीड़ित दंपती ने आरोपी के खिलाफ आंगई पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
पढ़ें: राजाखेड़ा में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज
सरमथुरा सीओ नरेन्द्र कुमार ने बताया कि दंपती द्वारा दी गई शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उस पर मारपीट करने के साथ छेड़छाड़ के भी गंभीर आरोप हैं. महिला के पर्चा बयान लिए जा रहे हैं. घायल दंपती का मेडिकल भी कराया गया है. घटना के बाद आरोपी गांव से फरार हो चुका है. आरोपी के संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है. गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.