ETV Bharat / state

भागलपुर के सरकारी स्कूल में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, शिक्षक और रसोइयां समेत 3 झुलसे - Gas Cylinder Blast

Gas Cylinder Blast In Bhagalpur: भागलपुर के एक सरकारी स्कूल में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में रसोइया, शिक्षक सहित तीन लोग घायल हो गए है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मायागंज रेफर कर दिया गया है.

Gas Cylinder Blast In Bhagalpur
भागलपुर के सरकारी स्कूल में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 24, 2024, 2:15 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक सरकारी स्कूल में सिलेंडर फटने से रसोइया और शिक्षक सहित तीन लोग घायल हो गए. हादसा जिले के रंगरा प्रखंड के नासी टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में हुआ. जहां घटना के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया.

खाना बनाने के दौरान हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, रंगरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान इंद्रजीत कुमार, विपिन कुमार एवं रसोईया सविता देवी के रूप में हुई है. तीनों को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अभी रखा गया है. तीनों का इलाज चल रहा है.

घायलों की स्थिति अंडर कंट्रोल: हालांकि डॉक्टरों के द्वारा अभी इस मुद्दे पर किसी भी बात को लेकर पत्रकारों के सामने वह नहीं आ रहे हैं. उनका कहना है कि अगर घायलों की स्थिति बिगड़ी तो से यहां से रेफर किया जाएगा अभी वह स्थिति अंडर कंट्रोल है और हम सभी इसका इलाज करवा रहे हैं. वहीं, जब पत्रकारों ने घायल से बयान लेने की कोशिश की तो उनके साथ में स्कूल से आए शिक्षक ने इसको लेकर बयान देने से मना कर दिया.

किशनगंज में हुई थी 4 की मौत: बता दें कि इसी महीने किशनगंज में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से छह लोग झुलस गए. आनन-फानन में सभी को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल थे. वहीं 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है.

गैस सिलेंडर फटने से 6 झुलसे थे: बताया जा रहा था कि महिला अपने तीन मासूम बच्चों को बगल में बिठाकर खाना बना रही थी और आंगन में पूरा परिवार बैठा हुआ था. उसी समय अचानक गैस सिलेंडर फट गया, जिस वजह से छह लोग बुरी तरह से झुलस गए थे.

इसे भी पढ़े- किशनगंज में खाना बनाने के दौरान फटा सिलेंडर, मां और 3 बच्चों की मौत, 2 की हालत नाजुक - Cylinder Blast In Kishanganj

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक सरकारी स्कूल में सिलेंडर फटने से रसोइया और शिक्षक सहित तीन लोग घायल हो गए. हादसा जिले के रंगरा प्रखंड के नासी टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में हुआ. जहां घटना के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया.

खाना बनाने के दौरान हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, रंगरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान इंद्रजीत कुमार, विपिन कुमार एवं रसोईया सविता देवी के रूप में हुई है. तीनों को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अभी रखा गया है. तीनों का इलाज चल रहा है.

घायलों की स्थिति अंडर कंट्रोल: हालांकि डॉक्टरों के द्वारा अभी इस मुद्दे पर किसी भी बात को लेकर पत्रकारों के सामने वह नहीं आ रहे हैं. उनका कहना है कि अगर घायलों की स्थिति बिगड़ी तो से यहां से रेफर किया जाएगा अभी वह स्थिति अंडर कंट्रोल है और हम सभी इसका इलाज करवा रहे हैं. वहीं, जब पत्रकारों ने घायल से बयान लेने की कोशिश की तो उनके साथ में स्कूल से आए शिक्षक ने इसको लेकर बयान देने से मना कर दिया.

किशनगंज में हुई थी 4 की मौत: बता दें कि इसी महीने किशनगंज में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से छह लोग झुलस गए. आनन-फानन में सभी को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल थे. वहीं 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है.

गैस सिलेंडर फटने से 6 झुलसे थे: बताया जा रहा था कि महिला अपने तीन मासूम बच्चों को बगल में बिठाकर खाना बना रही थी और आंगन में पूरा परिवार बैठा हुआ था. उसी समय अचानक गैस सिलेंडर फट गया, जिस वजह से छह लोग बुरी तरह से झुलस गए थे.

इसे भी पढ़े- किशनगंज में खाना बनाने के दौरान फटा सिलेंडर, मां और 3 बच्चों की मौत, 2 की हालत नाजुक - Cylinder Blast In Kishanganj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.