रायपुर: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान दाना जिसे डाना भी कहा जा रहा है उसको लेकर मौसम विभाग ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ ओडिशा से सटा हुआ राज्य है लिहाजा यहां भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस लिहाज से परिवहन सेवाओं पर भी बुरा असर पड़ सकता है. छत्तीसगढ़ में दाना चक्रवाती तूफान को लेकर रेलवे विभाग अलर्ट पर है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 9 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी किया है.
चक्रवाती तूफान डाना को लेकर रेलवे अलर्ट: चक्रवाती तूफान दाना को लेकर रेलवे विभाग मुस्तैद है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भी इस तूफान को लेकर अलर्ट है. छत्तीसगढ़ में चलने वाली ट्रेनों पर भी इस तूफान का असर पड़ेगा. यही वजह है कि रेलवे ने एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. करीब 9 ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि कई रेलगाड़ियों का परिचालन इस तूफान से प्रभावित हो सकता है.
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेंगी रद्द: दाना तूफान की वजह से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान रेलवे ने किया है. इसकी जानकारी देते हुए रायपुर रेल मंडल के सीनियर पीआरआई शिव प्रसाद ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जिस तरह के निर्देश जारी किए गए हैं. उसको लेकर डिवीजन ने कई गाड़ियों को रद्द किया है.
जानिए कौन कौन सी ट्रेनें हुई रद्द ?
- ट्रेन नंबर 22865 एलटीटी पुरी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को कैंसल रहेगी
- ट्रेन संख्या 18426 दुर्गापुरी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 09060 ब्रह्मपुत्र सूरत एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 20824 अजमेर पुरी एक्सप्रेस दिनांक 29 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 22973 गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस 22 अक्टूबर को रद्द की गई.
- ट्रेन संख्या 09059 सूरत ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 18425 पुरी दुर्ग एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द की गई है
- ट्रेन संख्या 20823 पुरी अजमेर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द की गई है.
- ट्रेन संख्या 12844 अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को रद्द रहेगी
चक्रवाती तूफान दाना की वजह से ट्रेनें की गई रद्द: रायपुर रेलवे मंडल डिवीजन की तरफ से कहा गया है कि चक्रवाती तूफान डाना की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. तूफान खत्म होने का बाद रद्द की गई ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा. कुल 9 ट्रेनों को पूरी तरीके से रद्द किया गया है.