ETV Bharat / state

महादेव एप में काम करने वाले साइबर ठगों ने 100 लोगों से की एक करोड़ की ठगी - मुरादाबाद में साइबर क्राइम

महादेव एप में काम करने वाले साइबर (mahadev app defrauded) ठगों ने लगभग 100 लोगों को अपना शिकार बनाया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 6:58 PM IST

एसपी सुभाष चन्द्र गंगवार ने दी जानकारी

मुरादाबाद: जिले की क्राइम थाना पुलिस ने तीन ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो महादेव बैटिंग एप में काम करते हुए इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना कर लोगों के साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गए तीनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाको के रहने वाले हैं. आरोपियों ने मुरादाबाद की एक महिला के साथ इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर साढ़े 8 लाख की ठगी की थी. क्राइम थाना पुलिस ने पकड़े गए शातिरों से 7 मोबाइल, एक लैपटॉप सहित अन्य सामान भी बरामद किया है.

सितंबर 2023 में मुरादाबाद साइबर क्राइम में रामपुर जनपद की तहसील की रहने वाली एक महिला ने इंस्टाग्राम पर साढ़े 8 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद मुरादाबाद साइबर क्राइम टीम ने इस पर काम करते हुए दिल्ली से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोबाइल, एक लेपटॉप और अन्य सामान बरामद किया है. पकड़े गए तीनों साइबर ठग महादेव बैटिंग एप पर लोगों का पैसा लगवाते थे. जब बड़ी रकम लगानी होती थी, तब खाते को लिंक करने का बहाना कर मोटी रकम हड़प लेते थे. अब तक साइबर ठग 1 करोड़ से भी ज्यादा की रकम ठग चुके है.

इसे भी पढ़े-श्रम विभाग में घोटाला: 100 से ज्यादा खातों में फ्रॉड, क्राइम ब्रांच ने 64 लाख रुपये किए फ्रीज

इंस्टाग्राम पर धोखाधड़ी: रामपुर जनपद की तहसील मिलक की रहने वाली एक महिला दिव्या गुप्ता की इंस्टाग्राम पर आईडी थी. दिव्या की इंस्टाग्राम आईडी पर साइबर ठगों ने एक मैसेज किया. इसमें ठगों ने एक विज्ञापन डाला कि अगर आप इसमे कुछ रुपये निवेश करती हो, तो आपको वह रुपये बढ़ाकर मिलेंगे. सबसे पहले दिव्या ने 1000 रुपये निवेश किए. उसके बदले में ठगों ने 1300 रुपये की रकम वापस कर दी. बस इसी लालच में पहले छोटी रकम से खेल कर बड़ी रकम तक पहुंच गया. बड़ी रकम निवेश के लिए दिव्या ने अपनी बहन का बैंक का खाता उनके कहने के अनुसार लिंक करवा दिया. साइबर ठगों ने बैंक खाते से साढ़े 8 लाख रुपये की रकम निकाल ली.

एसपी क्राइम सुभाष चन्द्र गंगवार ने बताया कि इस शातिर गैंग ने एक महिला को इंस्टाग्राम की फर्जी आईडी के तहत झांसे में लेकर साढ़े 8 लाख रुपये ठग लिए थे. इसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए साइबर गैंग अशोक झा, नितिन निर्माण और सोनू उर्फ मैथ्यू है. ये तीनों दिल्ली के रहने वाले हैं. इन आरोपियों ने काफी लोगों को अपने जाल में फंसाकर एक करोड़ से ज्यादा कि ठगी की है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया है कि ये लोग महादेव बैटिंग एप में भी काम करते हैं. पुलिस इनकी बारीकी से जांच कर रही है.

यह भी पढ़े-सपा विधायक से इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी, दर्ज करवाई FIR

एसपी सुभाष चन्द्र गंगवार ने दी जानकारी

मुरादाबाद: जिले की क्राइम थाना पुलिस ने तीन ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो महादेव बैटिंग एप में काम करते हुए इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना कर लोगों के साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गए तीनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाको के रहने वाले हैं. आरोपियों ने मुरादाबाद की एक महिला के साथ इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर साढ़े 8 लाख की ठगी की थी. क्राइम थाना पुलिस ने पकड़े गए शातिरों से 7 मोबाइल, एक लैपटॉप सहित अन्य सामान भी बरामद किया है.

सितंबर 2023 में मुरादाबाद साइबर क्राइम में रामपुर जनपद की तहसील की रहने वाली एक महिला ने इंस्टाग्राम पर साढ़े 8 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद मुरादाबाद साइबर क्राइम टीम ने इस पर काम करते हुए दिल्ली से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोबाइल, एक लेपटॉप और अन्य सामान बरामद किया है. पकड़े गए तीनों साइबर ठग महादेव बैटिंग एप पर लोगों का पैसा लगवाते थे. जब बड़ी रकम लगानी होती थी, तब खाते को लिंक करने का बहाना कर मोटी रकम हड़प लेते थे. अब तक साइबर ठग 1 करोड़ से भी ज्यादा की रकम ठग चुके है.

इसे भी पढ़े-श्रम विभाग में घोटाला: 100 से ज्यादा खातों में फ्रॉड, क्राइम ब्रांच ने 64 लाख रुपये किए फ्रीज

इंस्टाग्राम पर धोखाधड़ी: रामपुर जनपद की तहसील मिलक की रहने वाली एक महिला दिव्या गुप्ता की इंस्टाग्राम पर आईडी थी. दिव्या की इंस्टाग्राम आईडी पर साइबर ठगों ने एक मैसेज किया. इसमें ठगों ने एक विज्ञापन डाला कि अगर आप इसमे कुछ रुपये निवेश करती हो, तो आपको वह रुपये बढ़ाकर मिलेंगे. सबसे पहले दिव्या ने 1000 रुपये निवेश किए. उसके बदले में ठगों ने 1300 रुपये की रकम वापस कर दी. बस इसी लालच में पहले छोटी रकम से खेल कर बड़ी रकम तक पहुंच गया. बड़ी रकम निवेश के लिए दिव्या ने अपनी बहन का बैंक का खाता उनके कहने के अनुसार लिंक करवा दिया. साइबर ठगों ने बैंक खाते से साढ़े 8 लाख रुपये की रकम निकाल ली.

एसपी क्राइम सुभाष चन्द्र गंगवार ने बताया कि इस शातिर गैंग ने एक महिला को इंस्टाग्राम की फर्जी आईडी के तहत झांसे में लेकर साढ़े 8 लाख रुपये ठग लिए थे. इसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए साइबर गैंग अशोक झा, नितिन निर्माण और सोनू उर्फ मैथ्यू है. ये तीनों दिल्ली के रहने वाले हैं. इन आरोपियों ने काफी लोगों को अपने जाल में फंसाकर एक करोड़ से ज्यादा कि ठगी की है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया है कि ये लोग महादेव बैटिंग एप में भी काम करते हैं. पुलिस इनकी बारीकी से जांच कर रही है.

यह भी पढ़े-सपा विधायक से इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी, दर्ज करवाई FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.