कुचामनसिटी. डीडवाना शहर में कपड़े का व्यापार करने वाले एक व्यक्ति के दो अलग-अलग खातों से साईबर ठग ने करीब पौने दो लाख रुपए निकाल लिए. व्यापारी ने एक वॉट्स एप ग्रुप में आए लिंक पर क्लिक किया था. उसके बाद उसके खातों से राशि निकलती चली गई. पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दी, लेकिन ठगी गई राशि वापस नहीं मिल सकी.
पीड़ित व्यापारी गणेश टेलर ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि वह एक वॉट्स एप में एक ग्रुप में जुड़ा हुआ था. इस ग्रुप में किसी ने किसान सम्मान निधि योजना का एक मैसेज और लिंक डाला था. गणेश ने उस लिंक पर क्लिक किया. उसके बाद गणेश के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें मोबाइल नम्बर के आगे और पीछे के दो डिजिट लिखे हुए थे और नीचे लॉगिन का ऑप्शन का आ रहा था.
पढ़ें: 24 साइबर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, 4 नाबालिग किए निरुद्ध, कई उपकरण किए जब्त
गणेश का कहना था कि दूसरे लिंक पर उसने लॉगिन नहीं किया. इसके बावजूद भी ग्रामीण बैंक के खाते से 99 हजार 999 रुपए निकाल लिए गए. दूसरी बार में एक बार फिर से 66 हजार 500 रुपए की राशि निकाल ली गई. उन्होंने बताया कि ग्रामीण बैंक में एक अन्य खाते से 7 हजार 999 रुपए की राशि भी ठगों ने निकाल ली. साइबर ठगों ने गणेश के दो खातों से 1 लाख 74 हजार 498 रुपए निकाल लिए. इस सम्बन्ध में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साइबर एक्सपर्ट के जरिए मामले की जांच में जुट चुकी है.