ETV Bharat / state

साइबर ठगों की ठगी का लेटेस्ट तरीका, मिनटों में अकाउंट होगा खाली, आप भी रहिए सावधान - CYBER ​​​​THUG

साइबर ठग रोजाना नए तरीकों से ठगी कर रहे हैं.जिसके रोकने के लिए पुलिस ने जागरुकता अभियान चलाया है.

CYBER ​​​​THUG NEW WAY OF CHEATING
साइबर ठगों की ठगी का लेटेस्ट तरीका (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2024, 7:01 PM IST

रायपुर : हमारे सुविधाओं के लिए जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ी है. वैसे वैसे अब साइबर ठग भी हाईटेक होते जा रहे हैं. साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से आम जनता को ठगने में कामयाब हो रहे हैं. पुलिस दर्ज हो रहे मामलों पर कार्रवाई भी कर रही है.इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया गया है.इसके साथ ही एनसीआरबी पोर्टल भी है जिसमें साइबर ठगी के शिकार अपनी कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं. साइबर ठगी से पीड़ित जब भी साइबर सेल पहुंचते हैं तो उनकी जो भी राशि ठगी हुई होती है उसे होल्ड कराने के साथ ही साइबर सेल हैक हुए मोबाइल को सही करके वापस भी देती है.


साइबर फ्रॉड में ठगी का नया तरीका : साइबर/क्राइम एडिशनल एसपी संदीप मित्तल ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में कई प्रकार के मामले शामिल हैं. जिसमें से एक है एपीके फाइल डाउनलोड करवाकर ठगी करने का.इसमें कोई भी अनजान व्यक्ति अनजान लिंक भेजता है. उसे टच करने के बाद संबंधित शख्स के मोबाइल फोन का एक्सेस उस ठग के पास चला जाता है. इसके साथ ही मोबाइल में जितने भी डाटा है उसे आसानी से साइबर ठग देख सकता है. ऐसे लिंक को क्लिक करने के बाद उससे कमर्शियल डेटा मांगा जाता है. अगर ऐसे लिंक में डेटा दिया जाता है तो मोबाइल फोन का पूरा एक्सेस ठग के पास चला जाता है.

वर्तमान समय में लोग अपने मोबाइल पर अधिकांश जानकारी रखते हैं. ईबैंकिंग और दूसरे तरह के काम भी ऑनलाइन करते हैं. ऐसे में साइबर ठग डाटा इकट्ठा करने के साथ ही आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर देते हैं. ऐसे कई मामले आए हैं जिस पर पुलिस ने खातों को होल्ड कराया गया है. ऐसे में कोई भी अंजान लिंक को कभी भी ओपन नहीं करना चाहिए. रायपुर पुलिस ने साइबर जागरूकता अभियान भी चलाया गया था. लोगों से अपील की गई थी कि अपने मोबाइल से संबंधित डाटा और पासवर्ड किसी से भी शेयर ना करें.

साइबर ठगों की ठगी का लेटेस्ट तरीका, मिनटों में अकाउंट होगा खाली (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कोई भी बैंक ऑनलाइन केवाईसी नहीं करता है और ना ही कोई जानकारी फोन के माध्यम से दी जाती है. एपीके फाइल से संबंधित साइबर ठगी के संबंध में उनका कहना है. 1930 हेल्पलाइन नंबर और पोर्टल पर कई मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें पीड़ित के रुपयों को होल्ड कराया गया है- संदीप मित्तल,एएसपी,साइबर

वहीं सिटी एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि मौजूदा समय में एक नए तरीके का साइबर फ्रॉड देखने में आ रहा है. जिसमें फ्रॉड करने वाले एपीके फाइल व्हाट्सएप फेसबुक और चैटिंग के दौरान भेजकर लोगों से ठगी कर रहे हैं. इस एपीके फाइल को क्लिक करते ही आपके मोबाइल में एक फाइल डाउनलोड हो जाता है. जिससे आपका फोन हैक होने के साथ ही सभी जानकारी सामने वाले हैकर्स पास चला जाता है.

हैकर्स कर देंगे अकाउंट खाली : लखन पटले के मुताबिक साइबर ठग अपने फोन से आपकी सभी जानकारी देख लेता है. पीड़ित का फोन हैक होने के साथ ही आईडी भी बंद हो जाएगी. साइबर ठग आपके साथ आराम से ठगी कर सकता है. आपके अकाउंट से पैसे निकालने के साथ ही सभी गोपनीय जानकारी उसके हाथ लग जाएगी. साइबर ठग इस एपीके फाइल में आमंत्रण और निमंत्रण कार्ड जैसे चीजों का भी इस्तेमाल करके लोगों को आसानी से चूना लगा रहे हैं. लोगों के अकाउंट खाली कर दें रहे हैं.

भिलाई में सत्ताइस लाख की ठगी, लिंक के जाल में फंसी महिला,शेयर मार्केट में मुनाफे का दिखाया था सपना

भिलाई में टेलीग्राम ग्रुप से सायबर ठगी, शेयर मार्केट से अमीर बनने का ख्वाब पड़ा महंगा

अगर आप भी हैं बेरोजगार तो फिर ऐसे ठगों से रहिए सावधान

रायपुर : हमारे सुविधाओं के लिए जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ी है. वैसे वैसे अब साइबर ठग भी हाईटेक होते जा रहे हैं. साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से आम जनता को ठगने में कामयाब हो रहे हैं. पुलिस दर्ज हो रहे मामलों पर कार्रवाई भी कर रही है.इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया गया है.इसके साथ ही एनसीआरबी पोर्टल भी है जिसमें साइबर ठगी के शिकार अपनी कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं. साइबर ठगी से पीड़ित जब भी साइबर सेल पहुंचते हैं तो उनकी जो भी राशि ठगी हुई होती है उसे होल्ड कराने के साथ ही साइबर सेल हैक हुए मोबाइल को सही करके वापस भी देती है.


साइबर फ्रॉड में ठगी का नया तरीका : साइबर/क्राइम एडिशनल एसपी संदीप मित्तल ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में कई प्रकार के मामले शामिल हैं. जिसमें से एक है एपीके फाइल डाउनलोड करवाकर ठगी करने का.इसमें कोई भी अनजान व्यक्ति अनजान लिंक भेजता है. उसे टच करने के बाद संबंधित शख्स के मोबाइल फोन का एक्सेस उस ठग के पास चला जाता है. इसके साथ ही मोबाइल में जितने भी डाटा है उसे आसानी से साइबर ठग देख सकता है. ऐसे लिंक को क्लिक करने के बाद उससे कमर्शियल डेटा मांगा जाता है. अगर ऐसे लिंक में डेटा दिया जाता है तो मोबाइल फोन का पूरा एक्सेस ठग के पास चला जाता है.

वर्तमान समय में लोग अपने मोबाइल पर अधिकांश जानकारी रखते हैं. ईबैंकिंग और दूसरे तरह के काम भी ऑनलाइन करते हैं. ऐसे में साइबर ठग डाटा इकट्ठा करने के साथ ही आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर देते हैं. ऐसे कई मामले आए हैं जिस पर पुलिस ने खातों को होल्ड कराया गया है. ऐसे में कोई भी अंजान लिंक को कभी भी ओपन नहीं करना चाहिए. रायपुर पुलिस ने साइबर जागरूकता अभियान भी चलाया गया था. लोगों से अपील की गई थी कि अपने मोबाइल से संबंधित डाटा और पासवर्ड किसी से भी शेयर ना करें.

साइबर ठगों की ठगी का लेटेस्ट तरीका, मिनटों में अकाउंट होगा खाली (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कोई भी बैंक ऑनलाइन केवाईसी नहीं करता है और ना ही कोई जानकारी फोन के माध्यम से दी जाती है. एपीके फाइल से संबंधित साइबर ठगी के संबंध में उनका कहना है. 1930 हेल्पलाइन नंबर और पोर्टल पर कई मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें पीड़ित के रुपयों को होल्ड कराया गया है- संदीप मित्तल,एएसपी,साइबर

वहीं सिटी एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि मौजूदा समय में एक नए तरीके का साइबर फ्रॉड देखने में आ रहा है. जिसमें फ्रॉड करने वाले एपीके फाइल व्हाट्सएप फेसबुक और चैटिंग के दौरान भेजकर लोगों से ठगी कर रहे हैं. इस एपीके फाइल को क्लिक करते ही आपके मोबाइल में एक फाइल डाउनलोड हो जाता है. जिससे आपका फोन हैक होने के साथ ही सभी जानकारी सामने वाले हैकर्स पास चला जाता है.

हैकर्स कर देंगे अकाउंट खाली : लखन पटले के मुताबिक साइबर ठग अपने फोन से आपकी सभी जानकारी देख लेता है. पीड़ित का फोन हैक होने के साथ ही आईडी भी बंद हो जाएगी. साइबर ठग आपके साथ आराम से ठगी कर सकता है. आपके अकाउंट से पैसे निकालने के साथ ही सभी गोपनीय जानकारी उसके हाथ लग जाएगी. साइबर ठग इस एपीके फाइल में आमंत्रण और निमंत्रण कार्ड जैसे चीजों का भी इस्तेमाल करके लोगों को आसानी से चूना लगा रहे हैं. लोगों के अकाउंट खाली कर दें रहे हैं.

भिलाई में सत्ताइस लाख की ठगी, लिंक के जाल में फंसी महिला,शेयर मार्केट में मुनाफे का दिखाया था सपना

भिलाई में टेलीग्राम ग्रुप से सायबर ठगी, शेयर मार्केट से अमीर बनने का ख्वाब पड़ा महंगा

अगर आप भी हैं बेरोजगार तो फिर ऐसे ठगों से रहिए सावधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.