बोकारो: झारखंड पुलिस का सीआईडी विभाग ने साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पहल शुरू कर दी है. इसी क्रम में मंगलवार को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 4 जी में साइबर थाना का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आईजी एस माइकल राज और कोयला क्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र झा ने की. इस मौके पर एसपी पूज्य प्रकाश समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इस थाने में मुख्यालय डीएसपी थानेदार होंगे. थाने में ऑनलाइन और ऑफलाइन साइबर फ्रॉड से संबंधित मामले दर्ज होंगे.
जल्द मामला दर्ज करवा सकेंगे पीड़ित
थाने में प्रतिनियुक्त टेक्निकल एक्सपर्ट और प्रशिक्षित पुलिसकर्मी द्वारा साइबर क्राइम को रोकने के लिए कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर आईजी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह थाना सिर्फ साइबर अपराध के लिए खुला है. इससे साइबर क्राइम को रोकने में सफलता मिलेगी. आईजी ने कहा कि साइबर थाना खुलने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. जिससे साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले को लेकर पीड़ित जल्द मामला दर्ज करवा सकेंगे और मामले की जांच भी तेजी से हो पाएगी. उन्होंने माना कि जिस प्रकार से साइबर अपराध की घटना हो रही है और नए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल अपराधी कर रहे हैं. पुलिस को इन गैजेट्स से एक्सेस लेने में काफी समय लग जाता है, जिस कारण साइबर अपराधियों को इसका लाभ मिलता है. लेकिन अधिकारियों की ट्रेनिंग हो रही है और हमलोग जल्द से जल्द त्वरित कार्रवाई कर मामले का उद्भेदन भी करेंगे और अपराधियों को भी गिरफ्तार करेंगे.
आठ जिलों में खुला साइबर थाना
बताते चलें कि सरकार ने इसी वर्ष की शुरुआत में राज्य में बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए राज्य में आठ नए साइबर थानों का सृजन करने के लिए अधिसूचना जारी की थी. इसके पहले अब तक पूरे प्रदेश में सीआईडी के अधीन संचालित सिर्फ एक ही साइबर थाना रांची में चल रहा था. इसके अतिरिक्त सभी जिलों में साइबर सेल कार्यरत था. अब राज्य सरकार ने राज्य की आठ जिलों के लिए साइबर अपराध थाना सृजित कर दी है. लगभग सभी आठ जिलों में साइबर थाना खुल गए हैं.
ये भी पढ़ें: दस दिन में 90 लाख रुपये की ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार, थाईलैंड से चल रहा था धंधा
ये भी पढ़ें: जामताड़ा मॉड्यूल आज भी सबसे खतरनाक, चालबाजी और टेक्नोलॉजी से होती है ठगी!