दुर्ग\भिलाई: अमलेश्वरडीह के रहने वाले हेमंत साहू ने खुद के साथ ठगी की शिकायत थाने में की है. अम्लेश्वर थाने में दर्ज शिकायत में हेमंत ने बताया कि वह 29 मई को मोबाइल पर रील्स देख रहा था. इसी दौरान वह एक साइट पर चला गया, जिसमें अश्लील वीडियो अपलोड किए गए थे. इसके कुछ देर उसके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया. फोन करने वाले ने अपने आप को पुलिस अधिकारी बताया और उसे धमकाने लगा.
मोबाइल पर अश्लील कंटेंट देखने के नाम पर ठगी: हेमंत साहू ने बताया कि "कथित पुलिस अधिकारी ने पीड़ित को धमकाया कि वह अश्लील साइट ओपन कर वीडियो देख रहा था जिसकी वजह से उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है. यदि वह मामले से बचना चाहता है तो उसके वॉट्सएप पर भेजे क्यू आर रोड पर 2 लाख रुपये भेज दें."
पुलिस अधिकारी बनकर साइबर ठगी: एफआईआर की बात सुनकर हेमंत डर गया और आरोपी के भेज क्यू आर कोड पर 1 लाख 15 हजार रुपये भेज दिए. इसके बाद भी आरोपी उस पर और रुपये देने के लिए दबाव बनाने लगा. बातों और रुपयों के लिए दबाव बनाने के तरीके को देखते हुए युवक को एहसास हुआ कि उसे किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं बल्कि किसी ठगी ने फोन किया और रुपयों की मांग करने लगा. इसके बाद युवक थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया.
आरोपी की कॉल से डीटेल निकाल रही पुलिस: अमलेश्वर टीआई केशव राम कोशल ने बताया कि पी़ड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है. आरोपी के फोन नंबर की डीटेल निकाली जा रही है. आगे की कार्रवाई जारी है.