नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-NCR में साइबर अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है और इन दिनों साइबर अपराधियों के निशाने पर बुजुर्ग व्यक्ति हैं. नोएडा में एक बुजुर्ग के साथ 87 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. नोएडा के सेक्टर 45 स्थित सोसाइटी में रहने वाले एक बुजुर्ग को घर बैठे शेयर बाजार में निवेश करके लाखों कमाने का झांसा देकर उनके साथ 87 लाख 95 हजार रुपये की ठगी कर ली गई. जालसाजों ने पीड़ित को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. इसको लेकर उन्होंने साइबर क्राइम थाने में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया है.
शेयर बाजार और आईपीओ में निवेश का दिया था झांसा
पुलिस को दी गई शिकायत में सुधाकर मोहपात्रा जिनकी उम्र 67 साल बताई जा रही है के पास कुछ समय पहले व्हाट्सऐप पर मैसेज आया था जिसमें घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी. जिसे उन्होंने लगातार कई दिनों तक देखा. इस ग्रुप में पहले से 100 से अधिक लोग जुड़े हुए थे. ग्रुप में हर दिन शेयर बाजार, आईपीओ को लेकर जानकारी दी जाती थी. इस दौरान जालसाजों ने उनसे व्यक्तिगत बात करना शुरू कर दिया. जिसके बाद जालसाजों ने उनको ऑनलाइन स्टॉक मार्केट और आईपीओ में निवेश की जानकारी दी.
फर्जी एप डाउनलोड कराके की ठगी
इस दौरान जालसाजों ने उनके फोन में यूआईसीआईसीआर(UICICR) नाम के एक ट्रेडिंग ऐप को डाउनलोड कराया. इसके जरिए उन्होंने झांसे में फंसकर कई कंपनियों के शेयर में निवेश लाखों रुपये निवेश कर दिया. इसके साथ ही आरोपियों के बताए अनुसार उन्होंने कई कंपनियों के आईपीओ में भी निवेश कर दिया. इस दौरान आरोपियों के द्वारा दिए गए ऐप में उनकी निवेश की रकम लगातार बढ़ती हुई दिख रही थी. जिसके कारण लगातार वह रुपये लगाते गए. उन्होंने कुल 87 लाख 95 हजार रुपये निवेश कर दिया. वह जब अपने मुनाफे की रकम को वापस लेने लगे, तो जालसाजों ने उनके ट्रेडिंग अकाउंट को बंद कर दिया. इस दौरान जब उन्होंने उनसे वापस से अकाउंट को खोलने के लिए कहा तो जालसाजों ने उनसे और रुपये निवेश करने के लिए कहने लगे. जब उन्होंने जालसाजों से अपने निवेश के रुपये वापस मांगे तो उनको व्हाट्सऐप ग्रुप से बाहर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-मतदान किया तो रैपिड रेल में मिलेगा फ्री सफर, फर्स्ट एड बॉक्स और हेल्थ चेकअप भी फ्री
घटना के बाद से सदमे में पीड़ित
साइबर ठगी के बाद से पीड़ित सदमे में हैं. पीड़ित ने बताया कि जालसाजों ने उनकी जिंदगी भर की मेहनत की कमाई को हड़प लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है. साइबर सेल के साथ ही सर्विलांस सेल की भी मदद ली जा रही है.
ये भी पढ़ें- स्क्रैप माफिया रवि काना और काजल झा की गिरफ्तारी पर संशय!, जानें नोएडा पुलिस ने क्या कहा