ETV Bharat / state

तिहाड़ जेल की वार्डन से साढ़े 11 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी, बैंक KYC अपडेट करने के नाम पर फंसाया - Cyber Crime In Sonipat - CYBER CRIME IN SONIPAT

Cyber Crime In Sonipat: सोनीपत में ठगों ने तिहाड़ जेल वार्डन को साढ़े 11 लाख से ज्यादा रुपये का चूना लगाया. बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने पहले महिला की मेल आईडी व बैंक खाते की जानकारी ली. इसके बाद आरोपियों ने महिला के नाम पर लाखों रुपये का लोन लेकर उसके खाते से जमा राशि भी उड़ा दी.

Cyber Crime In Sonipat
Cyber Crime In Sonipat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 30, 2024, 7:13 AM IST

सोनीपत: हरियाणा में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठग रोजाना नए-नए तरीकों से लोगों को शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला सोनीपत से सामने आया है. सोनीपत में ठगों ने तिहाड़ जेल वार्डन को साढ़े 11 लाख से ज्यादा रुपये का चूना लगाया. बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने पहले महिला की मेल आईडी व बैंक खाते की जानकारी ली. इसके बाद आरोपियों ने महिला के नाम पर लाखों रुपये का लोन लेकर उसके खाते से जमा राशि भी उड़ा दी.

तिहाड़ जेल वार्डन से साइबर ठगी: महिला को ठगों ने 11 लाख 77 हजार 493 रुपये का चूना लगाया. महिला ने मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी अनुसार सोनीपत के गांव कुमासपुर की महिला दिल्ली तिहाड़ जेल में वार्डन हैं. 20 मार्च को उनके पास फोन आया. फोन करने वाले ने अपने आप को बैंक कर्मी बताया. आरोपी ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर व्हाट्सएप पर लिंक भेजे.

बैंक केवाईसी अपडेट करने के नाम पर की ठगी: ठगों ने महिला का पहचान पत्र भेजा और उससे बैंक की एप डाउन लोड करने के लिए कहा और केवाईसी अपडेट के नाम पर उससे सारी जानकारी ले ली. उसके बाद ठगों ने महिला के खाते से उसकी मेल आई डी व फोन नंबर बदल दिया और महिला के खाते में ऑनलाइन लोन ले लिए. ठगों ने लोन को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया और महिला के खाते में जमा राशि 22 हजार 850 भी उड़ा दी.

सोनीपत पुलिस ने दर्ज की FIR: ठगों ने करीब 11 लाख 77 हजार 493 रुपये की ठगी की है. सायबर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने लोगों से साइबर ठगी से बचने की अपील भी की. जांच अधिकारी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी की रकम को वसूला जाएगा.

ये भी पढ़ें- 5 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, सोनीपत में 11 लाख की लूट केस में है आरोपी - LOOT ACCUSED ARRESTED IN SONIPAT

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी - Faridabad Fake Call Center

सोनीपत: हरियाणा में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठग रोजाना नए-नए तरीकों से लोगों को शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला सोनीपत से सामने आया है. सोनीपत में ठगों ने तिहाड़ जेल वार्डन को साढ़े 11 लाख से ज्यादा रुपये का चूना लगाया. बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने पहले महिला की मेल आईडी व बैंक खाते की जानकारी ली. इसके बाद आरोपियों ने महिला के नाम पर लाखों रुपये का लोन लेकर उसके खाते से जमा राशि भी उड़ा दी.

तिहाड़ जेल वार्डन से साइबर ठगी: महिला को ठगों ने 11 लाख 77 हजार 493 रुपये का चूना लगाया. महिला ने मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी अनुसार सोनीपत के गांव कुमासपुर की महिला दिल्ली तिहाड़ जेल में वार्डन हैं. 20 मार्च को उनके पास फोन आया. फोन करने वाले ने अपने आप को बैंक कर्मी बताया. आरोपी ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर व्हाट्सएप पर लिंक भेजे.

बैंक केवाईसी अपडेट करने के नाम पर की ठगी: ठगों ने महिला का पहचान पत्र भेजा और उससे बैंक की एप डाउन लोड करने के लिए कहा और केवाईसी अपडेट के नाम पर उससे सारी जानकारी ले ली. उसके बाद ठगों ने महिला के खाते से उसकी मेल आई डी व फोन नंबर बदल दिया और महिला के खाते में ऑनलाइन लोन ले लिए. ठगों ने लोन को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया और महिला के खाते में जमा राशि 22 हजार 850 भी उड़ा दी.

सोनीपत पुलिस ने दर्ज की FIR: ठगों ने करीब 11 लाख 77 हजार 493 रुपये की ठगी की है. सायबर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने लोगों से साइबर ठगी से बचने की अपील भी की. जांच अधिकारी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी की रकम को वसूला जाएगा.

ये भी पढ़ें- 5 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, सोनीपत में 11 लाख की लूट केस में है आरोपी - LOOT ACCUSED ARRESTED IN SONIPAT

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी - Faridabad Fake Call Center

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.