बूंदी. जिले में साइबर ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. साइबर ठग ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए नित नए तरीके अपनाने लगे हैं. साइबर ठगों की ओर से पुलिस अधीक्षक के नाम पर थानों में दर्ज मामलों को रफा-दफा करने के नाम पर रिश्वत मांग कर ठगी की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक ने अपील की जारी : जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि साइबर ठग ने फ्रॉड करने का नया तरीका अपनाया है. थाने में दर्ज ऑनलाइन एफआईआर परिवाद में से फरियादी के मोबाइल नम्बर निकालकर पुलिस अधिकारी बनकर पुलिस सहायता के नाम से पैसे मांगने और फ्रॉड करने का मामला सामने आया है. हाल में ही तालेडा थाना क्षेत्र में ठगों ने पुलिस अधिकारी बनकर दर्ज एफआईआर को रफा-दफा कर पुलिस सहायता करने के लिए 3 लाख रुपए रिश्वत मांगे. मामले में जब नम्बर की तकनीकी जांच की गई, तो वो नम्बर चेन्नई का होना पाया गया. पुलिस अधीक्षक ने अपील की कि जब भी आपके पास इस तरह की कॉल आए तो उस नंबर की जांच पड़ताल कर संबंधित थाने या उच्चाधिकारियों को अवगत करवा सकते हैं. उन्होंने आमजन से सतर्क व सजग रहने की अपील की है.
पढ़ें. शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे, रुपयों से बहन का भरा था राजशाही मायरा, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे
हेल्पलाइन नंबर किया जारी : जिला पुलिस अधीक्षक अनुमान प्रसाद मीणा ने शहर वासियों व जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि इस तरह की कॉल आने पर उसकी अच्छी तरह जांच पड़ताल कर सूचना तुरंत पुलिस थाने या उच्च अधिकारियों को दें. आप मोबाइल नं. 87648-62310, 0747-2443901, 2444177 पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं. आपकी तुरंत सहायता की जाएगी.