नई दिल्ली/नोएडा: महिला चिकित्सक के मोबाइल नंबर से अश्लील वीडियो साझा करने की बात कहकर साइबर जालसाजों ने महिला चिकित्सक से 59 लाख 54 हजार रुपये की ठगी कर ली. साइबर क्राइम थाने को दी गई शिकायत में सेक्टर-77 की रहने वाली डॉ. पूजा गोयल ने बताया कि 13 जुलाई को उनके पास अनजान नंबर से फोन आया था. अरेस्ट वारंट जारी होने का डर दिखाकर महिला चिकित्सक को ठगों ने 48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा.
जेल जाने की बात कहकर उससे कई बार रकम ट्रांसफर कराई गई. ठगी की जानकारी होने पर पीड़िता ने मामले की शिकायत सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने में की है. जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है,पुलिस उस खातों की जानकारी एकत्र कर रही है.
महिला चिकित्सक को डिजिटल अरेस्ट कर हुई ठगी
कॉलर ने खुद को ट्राई का कर्मचारी बताया और कॉल मुंबई के तिलक नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को ट्रांसफर कर दी. महिला चिकित्सक को बताया गया कि उसने कई मोबाइल नंबर पर अश्लील वीडियो साझा की है, ऐसे में उसके नाम से अरेस्ट वारंट जारी हुआ है. इसके अलावा महिला का नाम मनी लांड्रिंग मुकदमा में नरेश गोयल के साथ सामने आने की बात भी पुलिस अधिकारियों द्वारा कही गई. महिला चिकित्सक को बताया गया कि उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज हो रहा है.
जालसाजों ने दो दिन तक महिला को डराया
जालसाजों ने महिला चिकित्सक की बेटी का अपहरण करने और जीवन बर्बाद करने की धमकी दी. इससे बाहर निकलने के लिए महिला को जिंदगी भर की कमाई ठगों द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा गया. स्काइप कॉल के जरिये महिला को पूरे दो दिन तक डराया गया और उसे किसी से संपर्क करने तक की अनुमति नहीं दी गई. महिला के अंदर डर इस कदर बैठ गया कि 15 जुलाई को उसने 49 लाख 54 हजार रुपये ठगों द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए. अन्य लोगों से पैसे लेकर महिला ने अगले दिन भी 10 लाख रुपये ट्रांसफर किए. जब जालसाजों ने महिला पर और पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाना शुरू किया तब उन्हें ठगी की आशंका हुई. इसके बाद महिला चिकित्सक ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की.