बस्ती : साइबर ठग आम लोगों के साथ खास को भी लगातार निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला डीएम आवास पर तैनात पोस्ट लिपिक के देखने में आया. खुद को सीएम का सचिव बताकर ठग ने डीएम के बाबू को फोन किया. इसके बाद रुतबा दिखाते हुए कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग जैसे काम वह चुटकी में करा देगा. इस पर बाबू को शक हुआ और डीएम को इसकी जानकारी दी. तब जाकर इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ. पुलिस छानबीन कर रही है.
साइबर फ्रॉड ने अब अपना नया स्वरूप ले लिया है. फेक कॉल के जरिए लोगों को ठगा जा रहा है. यहां तक कि उनके बैंक अकाउंट खाली कर दिए जाते हैं. अब तो फ्राड गैंग सीबीआई अफसर और पुलिस अफसर बनकर लोगों को चूना लगा रहा है. इसी तरह का एक मामला सामने आया है. बस्ती के जिलाधिकारी अंद्रा वामसी के आवास पर कार्य करने वाले लिपिक अमित श्रीवास्तव के पास 22 जून शाम 6395171042 से एक फोन आया. ट्रू कॉलर पर सचिव योगी आदित्यनाथ लिखा हुआ आया. यह देखते ही बाबू अमित घबरा गए. फिर उन्होंने सोचा कि मुख्यमंत्री के सचिव उन्हें डायरेक्ट फोन क्यों करेंगे. शक होने पर वे फोन रिसीव किया. फोन करने वाले शख्स ने खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बताया और कहा कि आपका कोई काम होगा तो बताइएगा. ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर शासन में कोई भी काम वह चुटकी बजाकर करवा देगा.
इस कॉल के दौरान अमित पूरी साजिश भांप चुके थे. उन्होंने तत्काल इस फ्रॉड कॉल की जानकारी जिलाधिकारी को दी, जिसके बाद डीएम ने तत्काल अपने लिपिक अमित को कानूनी कार्यवाही का आदेश दिया. कोतवाली में उपरोक्त नंबर और अज्ञात कॉलर के खिलाफ फ्रॉड का मुकदमा दर्ज किया गया है.