ETV Bharat / state

1 करोड़ 20 लाख रुपये की ठगी का मामला, गुरुग्राम पुलिस ने बैंक कर्मचारी समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - CYBER CRIME IN GURUGRAM

cyber crime in gurugram: गुरुग्राम पुलिस ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

gururam police arrested two cyber thug
गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 20, 2024, 1:59 PM IST

गुरुग्राम: 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी पीएनबी का कर्मचारी है. आरोपी बैंक कर्मचारी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराता था. गुरुग्राम पुलिस ने अलग-अलग साइबर ठगी के मामले में 20 से ज्यादा बैंकों के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.

1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी: दरअसल 19 अक्टूबर 2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस साइबर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी और ठगी का आरोप लगाया. इस शिकायत पर थाना साइबर अपराध पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार: इस मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस से शनिवार को 2 आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित शर्मा और विश्वास कुमार के रूप में हुई है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों से हुआ खुलासा: आरोपियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी विश्वास कुमार पंजाब नेशनल बैंक कायमगंज उत्तर प्रदेश शाखा में डिप्टी मैनेजर के पद पर काम करता था. ठगी में इस्तेमाल हुआ बैंक खाता आरोपी रोहित शर्मा के नाम था. यह बैंक खाता आरोपी रोहित शर्मा और आरोपी विश्वास कुमार (बैंक कर्मचारी) ने मिलीभगत से एक झूठे फर्म के नाम के पते पर बैंक खाता खुलवाया था. फिर उसी बैंक खाता को आरोपी रोहित शर्मा ने 1 लाख रुपए में अन्य आरोपी को साइबर ठगी करने के लिए मुहैया किया था.

ये भी पढ़ें: साइबर ठगी : ऑनलाइन टास्क का झांसा देकर लगाया 6.48 लाख का चूना

ये भी पढ़ें: हिसार पुलिस साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, लोगों से ठगे डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा किए सीज

गुरुग्राम: 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी पीएनबी का कर्मचारी है. आरोपी बैंक कर्मचारी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराता था. गुरुग्राम पुलिस ने अलग-अलग साइबर ठगी के मामले में 20 से ज्यादा बैंकों के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.

1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी: दरअसल 19 अक्टूबर 2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस साइबर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी और ठगी का आरोप लगाया. इस शिकायत पर थाना साइबर अपराध पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार: इस मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस से शनिवार को 2 आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित शर्मा और विश्वास कुमार के रूप में हुई है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों से हुआ खुलासा: आरोपियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी विश्वास कुमार पंजाब नेशनल बैंक कायमगंज उत्तर प्रदेश शाखा में डिप्टी मैनेजर के पद पर काम करता था. ठगी में इस्तेमाल हुआ बैंक खाता आरोपी रोहित शर्मा के नाम था. यह बैंक खाता आरोपी रोहित शर्मा और आरोपी विश्वास कुमार (बैंक कर्मचारी) ने मिलीभगत से एक झूठे फर्म के नाम के पते पर बैंक खाता खुलवाया था. फिर उसी बैंक खाता को आरोपी रोहित शर्मा ने 1 लाख रुपए में अन्य आरोपी को साइबर ठगी करने के लिए मुहैया किया था.

ये भी पढ़ें: साइबर ठगी : ऑनलाइन टास्क का झांसा देकर लगाया 6.48 लाख का चूना

ये भी पढ़ें: हिसार पुलिस साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, लोगों से ठगे डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा किए सीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.