ETV Bharat / state

देहरादून से शुरू होगी इंटरनेशनल हेली सेवा, जल्द खुलेगा कस्टम एंड इमिग्रेशन ऑफिस, अंतिम चरण में प्रक्रिया - Dehradun Airport

Dehradun Airport Immigration Office, Dehradun Airport देहरादून एयरपोर्ट को धीरे धीरे बढ़ाया जा रहा है. देहरादून एयरपोर्ट से इंटरनेशनल हेली सेवा शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. अब जल्द ही देहरादून एयरपोर्ट में कस्टम एंड इमिग्रेशन ऑफिस खुलने जा रहा है.

Etv Bharat
देहरादून से शुरू होगी इंटरनेशनल हेली सेवा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 30, 2024, 4:40 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में हेली सेवाओं के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है. जिसके तहत प्रदेश में इसी साल बनकर तैयार हुई हेलीपोर्ट के माध्यम से प्रदेश के तमाम शहरों में हेली सेवाओ का संचालन शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही देहरादून एयरपोर्ट और पंतनगर एयरपोर्ट को अपग्रेड की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है. इससे पहले ही देहरादून एयरपोर्ट में कस्टम एंड इमिग्रेशन ऑफिस खोलने को मंजूरी मिल गई है. लिहाजा कस्टम एंड इमिग्रेशन ऑफिस खोलने के बाद ही अन्य देशों के चुनिंदा शहरों के लिए इंटरनेशनल हेली सेवाएं शुरू हो जाएंगी.

भारत सरकार की उड़ान योजना शुरू होने के बाद उत्तराखंड में 13 हेलीपोर्ट बनाने को मंजूरी मिली थी. जिसमें 7 हेलीपोर्ट बनकर तैयार हो गए हैं. ये हेलीपोर्ट अल्मोड़ा, हल्‍द्वानी, सहस्त्रधारा, चिन्यालीसौड़, न्‍यू टिहरी, गौचर, और श्रीनगर में बनकर तैयार हुआ है. इन हेलीपोर्ट के जरिए तमाम क्षेत्रों में हेली सेवाओं का विस्तार किया जा सकता है. हेलीपोर्ट में हेलीपैड से काफी अधिक सुविधाएं होती है. जिसके तहत हेलीपोर्ट में वेटिंग एरिया, टिकट काउंटर समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होती हैं.

इसके साथ ही हेली सेवाओं के विस्तार को लेकर राज्य सरकार ने उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम को लांच किया है. इस योजना के तहत राज्य के भीतर और राज्य के बाहर अन्य शहरों अयोध्या, अमृतसर, वाराणसी और पिथौरागढ़ से दिल्ली की जोड़ने पर जोर दिया गया है. ऐसे में ये सेवाएं शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है. मुख्य रूप से प्रदेश में हेली कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए हेलीपैड, हेलीपोर्ट और एयरपोर्ट को विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है.

उकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया वर्तमान समय में 83 हेलीपैड और 7 हेलीपोर्ट मौजूद हैं. इसके अलावा पिथौरागढ़ एयरपोर्ट में पहले 20 सीटर हवाई जहाज उतर सकती थी, लेकिन, सुविधाओं को बेहतर करने के बाद अब 48 सीटर तक हवाई जहाज उतारने का लाइसेंस भी मिल गया है. ऐसे में हेली सेवाओं के लिए बीजीएफ (वायबिलिटी गैप फंडिंग) योजना के तहत लोगों को अट्रैक्ट किया जा रहा है. इसके अलावा प्राइवेट हेलीपैड और हेलीपोर्ट पॉलिसी बनाई गई है. जिसके जरिए हेली सेवाओ के ढांचा को बेहतर किया जाएगा.

वीजीएफ देकर अन्य देशों के शहरों को जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है. जिसके तहत टिकट पर वीजीएफ दिया जाएगा, लेकिन एयरपोर्ट से इंटरनेशनल हेली सेवाओं को शुरू करने के लिए मानकों को पूरा करना अनिवार्य है. जिसके तहत एयरपोर्ट पर कस्टम एंड इमिग्रेशन होना अनिवार्य है. जिसके चलते देहरादून एयरपोर्ट पर इसकी व्यवस्था की प्रक्रिया गतिमान है. इसके लिए संबंधित मंत्रालय से सहमति मिल चुकी है. लिहाजा जल्द ही कस्टम एंड इमिग्रेशन भी खुल जायेगा. जिसके बाद छोटे विमान के संचालन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बड़े विमानों के संचालन के लिए रनवे को बढ़ाने पर काम किया जा रहा है. ऐसे में रनवे की लंबाई करीब 650 मीटर बढ़ जाएगा.


इसी क्रम में पंतनगर एयरपोर्ट के रनवे को करीब तीन किलोमीटर तक किए जाने का निर्णय लिया गया था. ऐसे में जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पंतनगर एयरपोर्ट के रनवे एक्सपेंशन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. लिहाजा, उत्तराखंड के देहरादून एयरपोर्ट और पंतनगर एयरपोर्ट से इंटरनेशनल हेली सेवाओं के संचालन के लिए प्रक्रिया चल रही है. देहरादून एयरपोर्ट में छोटे विमान वर्तमान समय में उतर सकते हैं. ऐसे में कस्टम एंड इमिग्रेशन की सुविधा मिलने के साथ ही काठमांडू, कोलंबो, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर और दुबई के लिए इंटरनेशन हेली सेवाएं शुरू हो जाएंगी. जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

पढे़ं- अब 15 नहीं सिर्फ एक घंटे में पहुंचें पिथौरागढ़ से दिल्ली, शुरू हुई सीधी हवाई सेवा, यहां देखें फ्लाइट शेड्यूल

देहरादून: उत्तराखंड में हेली सेवाओं के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है. जिसके तहत प्रदेश में इसी साल बनकर तैयार हुई हेलीपोर्ट के माध्यम से प्रदेश के तमाम शहरों में हेली सेवाओ का संचालन शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही देहरादून एयरपोर्ट और पंतनगर एयरपोर्ट को अपग्रेड की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है. इससे पहले ही देहरादून एयरपोर्ट में कस्टम एंड इमिग्रेशन ऑफिस खोलने को मंजूरी मिल गई है. लिहाजा कस्टम एंड इमिग्रेशन ऑफिस खोलने के बाद ही अन्य देशों के चुनिंदा शहरों के लिए इंटरनेशनल हेली सेवाएं शुरू हो जाएंगी.

भारत सरकार की उड़ान योजना शुरू होने के बाद उत्तराखंड में 13 हेलीपोर्ट बनाने को मंजूरी मिली थी. जिसमें 7 हेलीपोर्ट बनकर तैयार हो गए हैं. ये हेलीपोर्ट अल्मोड़ा, हल्‍द्वानी, सहस्त्रधारा, चिन्यालीसौड़, न्‍यू टिहरी, गौचर, और श्रीनगर में बनकर तैयार हुआ है. इन हेलीपोर्ट के जरिए तमाम क्षेत्रों में हेली सेवाओं का विस्तार किया जा सकता है. हेलीपोर्ट में हेलीपैड से काफी अधिक सुविधाएं होती है. जिसके तहत हेलीपोर्ट में वेटिंग एरिया, टिकट काउंटर समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होती हैं.

इसके साथ ही हेली सेवाओं के विस्तार को लेकर राज्य सरकार ने उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम को लांच किया है. इस योजना के तहत राज्य के भीतर और राज्य के बाहर अन्य शहरों अयोध्या, अमृतसर, वाराणसी और पिथौरागढ़ से दिल्ली की जोड़ने पर जोर दिया गया है. ऐसे में ये सेवाएं शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है. मुख्य रूप से प्रदेश में हेली कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए हेलीपैड, हेलीपोर्ट और एयरपोर्ट को विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है.

उकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया वर्तमान समय में 83 हेलीपैड और 7 हेलीपोर्ट मौजूद हैं. इसके अलावा पिथौरागढ़ एयरपोर्ट में पहले 20 सीटर हवाई जहाज उतर सकती थी, लेकिन, सुविधाओं को बेहतर करने के बाद अब 48 सीटर तक हवाई जहाज उतारने का लाइसेंस भी मिल गया है. ऐसे में हेली सेवाओं के लिए बीजीएफ (वायबिलिटी गैप फंडिंग) योजना के तहत लोगों को अट्रैक्ट किया जा रहा है. इसके अलावा प्राइवेट हेलीपैड और हेलीपोर्ट पॉलिसी बनाई गई है. जिसके जरिए हेली सेवाओ के ढांचा को बेहतर किया जाएगा.

वीजीएफ देकर अन्य देशों के शहरों को जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है. जिसके तहत टिकट पर वीजीएफ दिया जाएगा, लेकिन एयरपोर्ट से इंटरनेशनल हेली सेवाओं को शुरू करने के लिए मानकों को पूरा करना अनिवार्य है. जिसके तहत एयरपोर्ट पर कस्टम एंड इमिग्रेशन होना अनिवार्य है. जिसके चलते देहरादून एयरपोर्ट पर इसकी व्यवस्था की प्रक्रिया गतिमान है. इसके लिए संबंधित मंत्रालय से सहमति मिल चुकी है. लिहाजा जल्द ही कस्टम एंड इमिग्रेशन भी खुल जायेगा. जिसके बाद छोटे विमान के संचालन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बड़े विमानों के संचालन के लिए रनवे को बढ़ाने पर काम किया जा रहा है. ऐसे में रनवे की लंबाई करीब 650 मीटर बढ़ जाएगा.


इसी क्रम में पंतनगर एयरपोर्ट के रनवे को करीब तीन किलोमीटर तक किए जाने का निर्णय लिया गया था. ऐसे में जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पंतनगर एयरपोर्ट के रनवे एक्सपेंशन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. लिहाजा, उत्तराखंड के देहरादून एयरपोर्ट और पंतनगर एयरपोर्ट से इंटरनेशनल हेली सेवाओं के संचालन के लिए प्रक्रिया चल रही है. देहरादून एयरपोर्ट में छोटे विमान वर्तमान समय में उतर सकते हैं. ऐसे में कस्टम एंड इमिग्रेशन की सुविधा मिलने के साथ ही काठमांडू, कोलंबो, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर और दुबई के लिए इंटरनेशन हेली सेवाएं शुरू हो जाएंगी. जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

पढे़ं- अब 15 नहीं सिर्फ एक घंटे में पहुंचें पिथौरागढ़ से दिल्ली, शुरू हुई सीधी हवाई सेवा, यहां देखें फ्लाइट शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.