ETV Bharat / state

रामनवमी पर जेल में लगे जयकारे, भक्ति गीतों पर खूब झूमे कैदी, बैरक में कन्या पूजन कर व्रति महिलाओं ने किया पारन - Ram Navami 2024 - RAM NAVAMI 2024

यूपी के गाजीपुर जिले में रामनवमी के अवसर पर जिला कारागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम (Ram Navami 2024) का आयोजन किया गया. इस दौरान महिला एवं पुरूष बंदियों ने भजन-कीर्तन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 1:44 PM IST

रामनवमी पर जेल में लगे जयकारे

गाजीपुर : जिले में जिला कारागार में रामनवमी के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के शुभारम्भ में महिला बैरक में कन्या पूजन कर व्रति महिलाओं ने पारन किया. दोपहर से रामनवमी के पावन पर्व पर महिला एवं पुरूष बंदियों ने भजन-कीर्तन कर भगवान श्रीराम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

गायक राकेश और उनकी टीम ने जेल के अंदर 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, बम बम बोल रहा है काशी' आदि कई गीतों से उपस्थित बंदियों का मन मोह लिया. इस दौरान बंदी भी हाथ उठाकर भक्ति भाव में विभोर होकर गीत गाते दिखाई दिए. जेल से आई सूचना के अनुसार, महिला बंदियों में दीपू तिवारी, उषा देवी, विजयबाला देवी आदि ने देवी गीत गाकर माहौल को राममय बना दिया. पुरूष बन्दियों मे उमेश, रविप्रताप, शुभम मिश्रा ने देवी गीत प्रस्तुत किया व सतीश कुमार ने ढोलक बजाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यकम के अन्त में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किए. बन्दियों को जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश ने पुरस्कृत किया.

महिला बंदियों के साथ रह-रहे बालक व बालिकाओं को खाने-पीने व पढ़ने लिखने की किट वितरित की गई. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अरविन्द बिन्द (49/50) तथा द्वितीय स्थान दीपक सिंह यादव, संदीप सिंह यादव व श्याम सुन्दर तीनों ने (48/50) अंक प्राप्त किया. जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश व प्रभारी जेलर रविन्द्र सिंह यादव ने उपस्थित बंदियों को रामनवमी पर्व की शुभकामना देते हुए सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर रविन्द्र सिंह व शिक्षाध्यापक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव भी बंदी रक्षकों के साथ मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : रामनवमी पर कानपुर के इस्कॉन मंदिर में प्रभु राम के बाल स्वरूप का भव्य अभिषेक, जमकर आतिशबाजी - Kanpur ISKCON Temple Ram Navami

यह भी पढ़ें : रामनवमी पर बोले सीएम योगी, जीवन के हर क्षेत्र में भगवान राम ने आदर्श स्थापित किया, हजारों साल बाद आज भी हैं प्रासंगिक - Cm Yogi In Gorakhnath Temple

रामनवमी पर जेल में लगे जयकारे

गाजीपुर : जिले में जिला कारागार में रामनवमी के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के शुभारम्भ में महिला बैरक में कन्या पूजन कर व्रति महिलाओं ने पारन किया. दोपहर से रामनवमी के पावन पर्व पर महिला एवं पुरूष बंदियों ने भजन-कीर्तन कर भगवान श्रीराम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

गायक राकेश और उनकी टीम ने जेल के अंदर 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, बम बम बोल रहा है काशी' आदि कई गीतों से उपस्थित बंदियों का मन मोह लिया. इस दौरान बंदी भी हाथ उठाकर भक्ति भाव में विभोर होकर गीत गाते दिखाई दिए. जेल से आई सूचना के अनुसार, महिला बंदियों में दीपू तिवारी, उषा देवी, विजयबाला देवी आदि ने देवी गीत गाकर माहौल को राममय बना दिया. पुरूष बन्दियों मे उमेश, रविप्रताप, शुभम मिश्रा ने देवी गीत प्रस्तुत किया व सतीश कुमार ने ढोलक बजाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यकम के अन्त में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किए. बन्दियों को जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश ने पुरस्कृत किया.

महिला बंदियों के साथ रह-रहे बालक व बालिकाओं को खाने-पीने व पढ़ने लिखने की किट वितरित की गई. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अरविन्द बिन्द (49/50) तथा द्वितीय स्थान दीपक सिंह यादव, संदीप सिंह यादव व श्याम सुन्दर तीनों ने (48/50) अंक प्राप्त किया. जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश व प्रभारी जेलर रविन्द्र सिंह यादव ने उपस्थित बंदियों को रामनवमी पर्व की शुभकामना देते हुए सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर रविन्द्र सिंह व शिक्षाध्यापक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव भी बंदी रक्षकों के साथ मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : रामनवमी पर कानपुर के इस्कॉन मंदिर में प्रभु राम के बाल स्वरूप का भव्य अभिषेक, जमकर आतिशबाजी - Kanpur ISKCON Temple Ram Navami

यह भी पढ़ें : रामनवमी पर बोले सीएम योगी, जीवन के हर क्षेत्र में भगवान राम ने आदर्श स्थापित किया, हजारों साल बाद आज भी हैं प्रासंगिक - Cm Yogi In Gorakhnath Temple

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.