ETV Bharat / state

हरिद्वार और चंपावत समेत इन जिलों को मिली बड़ी सौगात, सीएस रतूड़ी ने बैठक कर अधिकारियों को किया निर्देशित - CS RADHA RATURI MEETING

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Etv Bharat
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

देहरादून: उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार 17 दिसंबर को सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के अलग-अलग जिलों के स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा बैठक की. वही कही जिलों में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं भी की है. इसके अलावा मुख्य सचिव ने सभी सरकारी भवनों पर सोलर रूफटॉप पैनल लगाने के निर्देश भी दिए.

सोलर रूफटॉप पैनल को लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि इस दिशा में आज से ही काम शुरू हो जाना चाहिए. सरकार का प्रयास है कि ज्याद से ज्यादा भवनों पर सोलर रूफटॉप पैनल लगाए जाए. इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया.

इसके अलावा मुख्य सचिव ने सचिव स्वास्थ्य को अधिक मातृत्व मृत्यु दर वाले संवेदनशील क्षेत्रों में मैटरनल डेथ ऑडिट करने के बाद इन क्षेत्रों में पर्याप्त डॉक्टर तैनात करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में सीएम धामी की चंपावत सीट के लिए भी निर्देश जारी किए गए है. चंपावत में लोअर ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग निर्माण, प्रथम और द्वितीय तल पर डायग्नोस्टिक विंग और ओटी के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है.

दरअसल, लंबे समय से इस क्षेत्र की जनता सीएम धामी से चिकित्सकीय सुविधाओं को बढ़ाने की मांग कर रही थी, जिसके बाद स्वास्थ सुविधा को भी बढ़ाने के आदेश दिए है. वहीं, उत्तरकाशी को भी आज की बैठक के बाद एक सौगात मिली है. उत्तरकाशी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला को उप जिला चिकित्सालय के रूप में उच्चीकृत करने के प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया गया.

सीएस ने इस योजना में रिवर प्रोटेक्शन वर्क पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने जनपद हरिद्वार में उप जिला चिकित्सालय रुड़की में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बागेश्वर के भवन/छात्रावास के निर्माण कार्य और जनपद हरिद्वार के खानपुर में 50 बेड के उपजिला चिकित्सालय भवन व आवासीय भवन के निर्माण कार्यो पर सैद्धान्तिक एवं वित्तीय अनुमोदन प्रदान किया.

पढ़ें---

देहरादून: उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार 17 दिसंबर को सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के अलग-अलग जिलों के स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा बैठक की. वही कही जिलों में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं भी की है. इसके अलावा मुख्य सचिव ने सभी सरकारी भवनों पर सोलर रूफटॉप पैनल लगाने के निर्देश भी दिए.

सोलर रूफटॉप पैनल को लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि इस दिशा में आज से ही काम शुरू हो जाना चाहिए. सरकार का प्रयास है कि ज्याद से ज्यादा भवनों पर सोलर रूफटॉप पैनल लगाए जाए. इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया.

इसके अलावा मुख्य सचिव ने सचिव स्वास्थ्य को अधिक मातृत्व मृत्यु दर वाले संवेदनशील क्षेत्रों में मैटरनल डेथ ऑडिट करने के बाद इन क्षेत्रों में पर्याप्त डॉक्टर तैनात करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में सीएम धामी की चंपावत सीट के लिए भी निर्देश जारी किए गए है. चंपावत में लोअर ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग निर्माण, प्रथम और द्वितीय तल पर डायग्नोस्टिक विंग और ओटी के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है.

दरअसल, लंबे समय से इस क्षेत्र की जनता सीएम धामी से चिकित्सकीय सुविधाओं को बढ़ाने की मांग कर रही थी, जिसके बाद स्वास्थ सुविधा को भी बढ़ाने के आदेश दिए है. वहीं, उत्तरकाशी को भी आज की बैठक के बाद एक सौगात मिली है. उत्तरकाशी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला को उप जिला चिकित्सालय के रूप में उच्चीकृत करने के प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया गया.

सीएस ने इस योजना में रिवर प्रोटेक्शन वर्क पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने जनपद हरिद्वार में उप जिला चिकित्सालय रुड़की में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बागेश्वर के भवन/छात्रावास के निर्माण कार्य और जनपद हरिद्वार के खानपुर में 50 बेड के उपजिला चिकित्सालय भवन व आवासीय भवन के निर्माण कार्यो पर सैद्धान्तिक एवं वित्तीय अनुमोदन प्रदान किया.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.