नीमच। टेक्निकल ट्रेड्समैन भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करके परीक्षा देने घुसे मुन्नाभाई को सीआरपीएफ के अधिकारियों ने पकड़ लिया. केंद्र के पीठासीन अधिकारी ने एडमिट कार्ड में फोटो नहीं मिलान होने के संदेह पर उसे पकड़ा. जांच में फर्जी पाए जाने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वह जिसके स्थान पर परीक्षा दे रहा था, अब पुलिस उसका पता लगा रही है. मामले में उसे भी आरोपी बनाया जा सकता है. आरोपी मुरैना के विजयगढ़ का निवासी है.
परीक्षा देने गए मुन्नाभाई को सीआरपीएफ ने पकड़ा
नीमच में स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप केन्द्र में टेक्नीकल ट्रेड्समैन की भर्ती परीक्षा चल रही है. यहां गुरूवार को बोर्ड नं.1 में पीएसटी/पीईटी परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है. एग्जाम देने आए छात्रों का एडमिट कार्ड चेक किया जा रहा था. इस दौरान एक एडमिट कार्ड में दर्ज परीक्षार्थी विजयराम, निवासी विजय नगर था. जब एडमिट कार्ड में दी गई फोटो से छात्र के फेस का मिलान किया गया तो वह अलग नजर आया. अधिकारियों को शक हुआ और तुरंत परीक्षा देने गए शख्स से पूछताछ की. उसने अपना नाम देवेश कुमार गांव विजयगढ़ बताया.
सीआरपीएफ ने दर्ज की एफआईआर
परीक्षा देने गए शख्स ने बताया कि वह मुरैना से पेपर देने यहां पहुंचा था. यह बात सामने आते ही परीक्षा हाल में हड़कंप मच गया. फर्जी परीक्षार्थी को सीआरपीएफ की टीम कैंट थाना ले गई. जहां सीएसपी अभिषेक रंजन ने प्रारंभिक रूप से इस मामले को सुना और समझा. इसके बाद एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. जिसमें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. अब उसमें विवेचना शुरू कर दी गई है. वह जिस परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने आया था, अब पुलिस उसके बारे में पता लगा रही है.
दूसरे परीक्षाओं के भी प्रवेश पत्र
बताया जा रहा है कि फर्जी परीक्षार्थी के बैग की जांच करने पर उसके पास से कई अन्य परीक्षाओं के भी प्रवेश पत्र मिले हैं. इसमें एम्पलाई सिलेक्शन बोर्ड भोपाल द्वारा वन रक्षक, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी व अन्य पदों के लिए संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के लिए जारी अनुक्रमांक- 10268364 अभ्यर्थी का नाम सुभाष शर्मा का मूल प्रवेश पत्र भी बरामद किया गया है. जिससे यह लग रहा है कि फर्जी अभ्यर्थी अन्य भर्तियों में अलग-अलग परीक्षा केन्दों पर जाकर दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देकर फर्जीवाड़ा कर रहा है.
यहां पढ़ें... BSC और BA परीक्षा की परीक्षा में पकड़े गए मुन्नाभाई, खुलेआम किताबों से हो रही थी नकल मैहर में 'मुन्नाभाई' के इलाज से एक बुजुर्ग की मौत, सरकारी अस्पताल में मरीजों को करता था एडमिट |
तलाशी में ये सामना भी मिले
सीआरपीएफ को उस शख्स के बैग से 15 और भी चीजें मिली है, जिसमें एक फाइल, 2800 रुपए नगद, एक मोबाइल, 2 एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, एक फेश वॉश, तेल शीशी सहित एक विजय राम का आधार कार्ड मिला है. सीआरपीएफ को शक है यह कोई बड़े फर्जी मुन्नाभाई गैंग का सदस्य हो सकता है. वहीं पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.