ETV Bharat / state

CRPF जवान शौकत अली को लोगों ने नम आंखों से दी विदाई, सैन्य सम्मान के साथ किया गया सुपुर्द-ए-खाक - Mandi CRPF jawan laid to rest

CRPF Jawan Shaukat Ali: मणिपुर में तैनात सीआरपीएफ जवान शौकत अली का ब्रेन हेमरेज से इलाज के दौरान निधन हो गया. आज मंडी में उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 10:35 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के शौकत अली सीआरपीएफ में कार्यरत थे. उनकी तैनाती सीआरपीएफ में बतौर हेड कांस्टेबल हुई थी. मणिपुर में ड्यूटी के दौरान 4 जनवरी को उनका ब्रेन हेमरेज हो गया. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 21 जनवरी को उनका निधन हो गया. आज शौकत अली को पूरे सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल में तैनात शौकत अली को आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. शौकत अली पधर उपमंडल के तहत आने वाले गवाली गांव का रहने वाले थे और सीआरपीएफ में साल 2002 से कार्यरत थे. इन दिनों शौकत की ड्यूटी मणिपुर के इंफाल में थी. बताया जा रहा है कि बीते 4 जनवरी को ड्यूटी के दौरान शौकत अली को ब्रेन हेमरेज हुआ था.

उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा था, लेकिन बीते 21 जनवरी को शौकत अली का इलाज के दौरान निधन हो गया. आज सेना के जवान शौकत अली के पार्थिव शरीर को लेकर उनके पैतृक गांव पहुंचे. जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ कड़ियार के कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. शौकत अली अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं.

प्रशासन की तरफ से जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर पहुंचे. इसके अलावा क्षेत्र के करीब दो दर्जन पूर्व सैनिकों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करके अंतिम विदाई दी. इस मौके पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की ओर से उनके पोते और समाजसेवी डॉक्टर कुलकीर्ति सिंह ठाकुर ने शौकत अली को श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में टैक्सी ऑपरेटरों की बढ़ी मुश्किल, 8 गुना बढ़ा पैसेंजर टैक्स, Taxi Operators ने सरकार को चेताया

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के शौकत अली सीआरपीएफ में कार्यरत थे. उनकी तैनाती सीआरपीएफ में बतौर हेड कांस्टेबल हुई थी. मणिपुर में ड्यूटी के दौरान 4 जनवरी को उनका ब्रेन हेमरेज हो गया. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 21 जनवरी को उनका निधन हो गया. आज शौकत अली को पूरे सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल में तैनात शौकत अली को आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. शौकत अली पधर उपमंडल के तहत आने वाले गवाली गांव का रहने वाले थे और सीआरपीएफ में साल 2002 से कार्यरत थे. इन दिनों शौकत की ड्यूटी मणिपुर के इंफाल में थी. बताया जा रहा है कि बीते 4 जनवरी को ड्यूटी के दौरान शौकत अली को ब्रेन हेमरेज हुआ था.

उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा था, लेकिन बीते 21 जनवरी को शौकत अली का इलाज के दौरान निधन हो गया. आज सेना के जवान शौकत अली के पार्थिव शरीर को लेकर उनके पैतृक गांव पहुंचे. जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ कड़ियार के कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. शौकत अली अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं.

प्रशासन की तरफ से जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर पहुंचे. इसके अलावा क्षेत्र के करीब दो दर्जन पूर्व सैनिकों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करके अंतिम विदाई दी. इस मौके पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की ओर से उनके पोते और समाजसेवी डॉक्टर कुलकीर्ति सिंह ठाकुर ने शौकत अली को श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में टैक्सी ऑपरेटरों की बढ़ी मुश्किल, 8 गुना बढ़ा पैसेंजर टैक्स, Taxi Operators ने सरकार को चेताया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.