ETV Bharat / state

बीजापुर में UBGL और IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल - CHHATTISGARH ELECTION - CHHATTISGARH ELECTION

CRPF JAWAN INJURED बीजापुर में चुनाव के बीच अलग अलग घटनाओं में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल हो गए. IED BLAST IN BIJAPUR CHHATTISGARH, Bastar Election 2024

IED BLAST IN BIJAPUR CHHATTISGARH
बस्तर चुनाव में नक्सली हादसा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 19, 2024, 1:44 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 1:52 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया. बस्तर में लोकसभा चुनाव को लेकर सीआरपीएफ की टीम सुरक्षा पर तैनात हैं, सर्चिंग के दौरान जवान IED की चपेट में आ गया.

भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिहका पोलिंग बूथ से लगभग 1 किलोमीटर दूर सीआरपीएफ जवान सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान 62/E के सहायक सेनानी मनु एचसी प्रेशर IED ब्लास्ट में घायल हो गया. इस हादसे में जवान के बाये पैर और बाये हाथ में चोट आई है. जवान को पहले भैरमगढ़ में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर रायपुर रेफर किया गया है.

UBGL फटने से घायल हुआ सीआरपीएफ जवान: इससे पहले सुबह बीजापुर जिले में ही चुनाव ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ का एक जवान यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर ) से घायल हो गया. घटना उसूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गलगाम गांव के पास हुई. सुरक्षाकर्मियों की एक टीम एक मतदान केंद्र से करीब 500 मीटर दूर सर्च ऑपरेशन पर लगी हुई थी इसी दौरान दुर्घटनावश UBGL फट गया. इस हादसे में सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन का जवान घायल हो गया. घायल जवान को रायपुर रेफर किया गया है.

नक्सली हिडमा के गांव में शुरू नहीं हुई वोटिंग: बीजापुर जिला नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां आम चुनाव के पहले चरण में मतदान चल रहा है. 11 बजे तक बीजापुर में 17 प्रतिशत मतदान हुआ है. लेकिन बीजापुर और सुकमा बॉर्डर पर बसे नक्सली हिडमा के गांव पूवर्ती अब तक मतदान नहीं हुआ है. हिडमा का गांव पूवर्ती में सुबह से एक भी ग्रामीण मतदान करने के लिए नहीं गया है. इलेक्शन कमीशन ने यहां के लोगों के मतदान करने के बाद हाथ में स्याही नहीं लगाने का निर्देश भी दिया है उसके बाद भी सुबह से अभी तक इस गांव के एक भी मतदाता ने मतदान नहीं किया है.

नक्सली हिडमा के गांव में इलेक्शन कमीशन की अपील बेअसर, अब तक नहीं हुई वोटिंग - CHHATTISGARH LOK SABHA CHUNAV
बस्तर में नक्सली धमकी का नहीं दिखा असर, पोलिंग से पहले जहां हुई बीजेपी नेता की हत्या,वहां उमड़ी वोटिंग के लिए भीड़ - BASTAR LOK SABHA ELECTION 2024
बीजापुर में पोलिंग बूथ के पास IED ब्लास्ट में जवान घायल - Bastar Lok Sabha Election 2024

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया. बस्तर में लोकसभा चुनाव को लेकर सीआरपीएफ की टीम सुरक्षा पर तैनात हैं, सर्चिंग के दौरान जवान IED की चपेट में आ गया.

भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिहका पोलिंग बूथ से लगभग 1 किलोमीटर दूर सीआरपीएफ जवान सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान 62/E के सहायक सेनानी मनु एचसी प्रेशर IED ब्लास्ट में घायल हो गया. इस हादसे में जवान के बाये पैर और बाये हाथ में चोट आई है. जवान को पहले भैरमगढ़ में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर रायपुर रेफर किया गया है.

UBGL फटने से घायल हुआ सीआरपीएफ जवान: इससे पहले सुबह बीजापुर जिले में ही चुनाव ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ का एक जवान यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर ) से घायल हो गया. घटना उसूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गलगाम गांव के पास हुई. सुरक्षाकर्मियों की एक टीम एक मतदान केंद्र से करीब 500 मीटर दूर सर्च ऑपरेशन पर लगी हुई थी इसी दौरान दुर्घटनावश UBGL फट गया. इस हादसे में सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन का जवान घायल हो गया. घायल जवान को रायपुर रेफर किया गया है.

नक्सली हिडमा के गांव में शुरू नहीं हुई वोटिंग: बीजापुर जिला नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां आम चुनाव के पहले चरण में मतदान चल रहा है. 11 बजे तक बीजापुर में 17 प्रतिशत मतदान हुआ है. लेकिन बीजापुर और सुकमा बॉर्डर पर बसे नक्सली हिडमा के गांव पूवर्ती अब तक मतदान नहीं हुआ है. हिडमा का गांव पूवर्ती में सुबह से एक भी ग्रामीण मतदान करने के लिए नहीं गया है. इलेक्शन कमीशन ने यहां के लोगों के मतदान करने के बाद हाथ में स्याही नहीं लगाने का निर्देश भी दिया है उसके बाद भी सुबह से अभी तक इस गांव के एक भी मतदाता ने मतदान नहीं किया है.

नक्सली हिडमा के गांव में इलेक्शन कमीशन की अपील बेअसर, अब तक नहीं हुई वोटिंग - CHHATTISGARH LOK SABHA CHUNAV
बस्तर में नक्सली धमकी का नहीं दिखा असर, पोलिंग से पहले जहां हुई बीजेपी नेता की हत्या,वहां उमड़ी वोटिंग के लिए भीड़ - BASTAR LOK SABHA ELECTION 2024
बीजापुर में पोलिंग बूथ के पास IED ब्लास्ट में जवान घायल - Bastar Lok Sabha Election 2024
Last Updated : Apr 19, 2024, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.