बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया. बस्तर में लोकसभा चुनाव को लेकर सीआरपीएफ की टीम सुरक्षा पर तैनात हैं, सर्चिंग के दौरान जवान IED की चपेट में आ गया.
भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिहका पोलिंग बूथ से लगभग 1 किलोमीटर दूर सीआरपीएफ जवान सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान 62/E के सहायक सेनानी मनु एचसी प्रेशर IED ब्लास्ट में घायल हो गया. इस हादसे में जवान के बाये पैर और बाये हाथ में चोट आई है. जवान को पहले भैरमगढ़ में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर रायपुर रेफर किया गया है.
UBGL फटने से घायल हुआ सीआरपीएफ जवान: इससे पहले सुबह बीजापुर जिले में ही चुनाव ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ का एक जवान यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर ) से घायल हो गया. घटना उसूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गलगाम गांव के पास हुई. सुरक्षाकर्मियों की एक टीम एक मतदान केंद्र से करीब 500 मीटर दूर सर्च ऑपरेशन पर लगी हुई थी इसी दौरान दुर्घटनावश UBGL फट गया. इस हादसे में सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन का जवान घायल हो गया. घायल जवान को रायपुर रेफर किया गया है.
नक्सली हिडमा के गांव में शुरू नहीं हुई वोटिंग: बीजापुर जिला नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां आम चुनाव के पहले चरण में मतदान चल रहा है. 11 बजे तक बीजापुर में 17 प्रतिशत मतदान हुआ है. लेकिन बीजापुर और सुकमा बॉर्डर पर बसे नक्सली हिडमा के गांव पूवर्ती अब तक मतदान नहीं हुआ है. हिडमा का गांव पूवर्ती में सुबह से एक भी ग्रामीण मतदान करने के लिए नहीं गया है. इलेक्शन कमीशन ने यहां के लोगों के मतदान करने के बाद हाथ में स्याही नहीं लगाने का निर्देश भी दिया है उसके बाद भी सुबह से अभी तक इस गांव के एक भी मतदाता ने मतदान नहीं किया है.