ETV Bharat / state

सीआरपीएफ जवान का हृदय गति रुकने से निधन, पैतृक गांव में अंतिम संस्कार, युवाओं ने निकाली तिरंगा रैली - last rites of CRPF jawan - LAST RITES OF CRPF JAWAN

सीआरपीएफ जवान दीपक सिंह निर्वाण की हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव जसरापुर में किया गया. इस दौरान खेतड़ीनगर थाने से लेकर जवान के घर तक तिरंगा रैली निकाली गई.

CRPF Jawan died of heart attack
सीआरपीएफ जवान का हृदय गति रुकने से निधन, (ETV Bharat Jhunjhunu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 5:04 PM IST

झुंझुनूं: खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के जसरापुर गांव के सीआरपीएफ में कार्यरत जवान का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. उनके पैतृक गांव में शुक्रवार को ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान युवाओं ने खेतड़ीनगर थाने से लेकर जवान के घर तक तिरंगा रैली निकाली.

सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट बालकिशन ने बताया कि खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र की जसरापुर पंचायत की रामा की ढाणी निवासी दीपक सिंह निर्वाण (34) पुत्र भरत सिंह सीआरपीएफ की रेपीड़ एक्शन फोर्स में 103वीं बटालियन में कार्यरत थे. वर्तमान में वह दिल्ली के वजीराबाद में पदस्थापित थे. दिल्ली के सीलमपुर कश्मीरी गेट इलाके में कांवड़ यात्रा की ड्यूटी कर रहे थे. बुधवार शाम को अचानक सीने में दर्द होने पर नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस दौरान गुरुवार को हृदय गति रुकने से जवान दीपक सिंह का निधन हो गया.

पढ़ें: कश्मीर में शहीद झुंझुनू के सपूतों का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार - Tribute paid to martyrs

जवान दीपक सिंह ने वर्ष 2013 में सीआरपीएफ में कांस्टेबल के रूप में ज्वाइन किया था. जवान दीपक सिंह के एक 8 माह का बेटा व एक बेटी जीया (7) की है. जवान चार-बहन भाइयों में सबसे छोटा था. इनका बड़ा भाई लक्ष्मण सिंह भी भारतीय सेना में वर्तमान में पठानकोट में कार्यरत है. दीपक सिंह निर्वाण के निधन होने की सूचना जब परिवार वालों को मिली, तो घर में कोहराम सा मच गया. जब उनकी पार्थिव देह गांव में पंहुची, तो युवाओं की ओर से तिरंगा रैली निकाली गई.

पढ़ें: डोडा मुठभेड़ में राजस्थान के दो वीर सपूतों की जान न्योछावर, बुधवार को आएगी पार्थिव देह - Doda Encounter

सहायक कमांडेंट बालकिशन ने बताया कि दीपक ने सीआरपीएफ की ओर से चलाए जाने वाले ऑपरेशन में हिस्सा लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनके निधन होने से सीआरपीएफ को काफी गहरा आघात लगा है. इस दौरान सीआरपीएफ की टुकड़ी की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई. इस मौके पर प्रधान मनीषा गुर्जर, सुरेंद्र सिंह फौजी, पूनम धर्मपाल गुर्जर, झंडुराम गुर्जर, भामाशाह मनोज कुमार घुमरिया, मोहनसिंह निर्वाण, रतिराम, इंस्पेक्टर भूरी सिंह, चुनीलाल चनेजा, प्रवीण गुर्जर, प्रकाश चनेजा, सरपंच संदीप सिंह, शंकर बीलवा सहित अनेक लोग मौजूद थे.

झुंझुनूं: खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के जसरापुर गांव के सीआरपीएफ में कार्यरत जवान का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. उनके पैतृक गांव में शुक्रवार को ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान युवाओं ने खेतड़ीनगर थाने से लेकर जवान के घर तक तिरंगा रैली निकाली.

सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट बालकिशन ने बताया कि खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र की जसरापुर पंचायत की रामा की ढाणी निवासी दीपक सिंह निर्वाण (34) पुत्र भरत सिंह सीआरपीएफ की रेपीड़ एक्शन फोर्स में 103वीं बटालियन में कार्यरत थे. वर्तमान में वह दिल्ली के वजीराबाद में पदस्थापित थे. दिल्ली के सीलमपुर कश्मीरी गेट इलाके में कांवड़ यात्रा की ड्यूटी कर रहे थे. बुधवार शाम को अचानक सीने में दर्द होने पर नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस दौरान गुरुवार को हृदय गति रुकने से जवान दीपक सिंह का निधन हो गया.

पढ़ें: कश्मीर में शहीद झुंझुनू के सपूतों का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार - Tribute paid to martyrs

जवान दीपक सिंह ने वर्ष 2013 में सीआरपीएफ में कांस्टेबल के रूप में ज्वाइन किया था. जवान दीपक सिंह के एक 8 माह का बेटा व एक बेटी जीया (7) की है. जवान चार-बहन भाइयों में सबसे छोटा था. इनका बड़ा भाई लक्ष्मण सिंह भी भारतीय सेना में वर्तमान में पठानकोट में कार्यरत है. दीपक सिंह निर्वाण के निधन होने की सूचना जब परिवार वालों को मिली, तो घर में कोहराम सा मच गया. जब उनकी पार्थिव देह गांव में पंहुची, तो युवाओं की ओर से तिरंगा रैली निकाली गई.

पढ़ें: डोडा मुठभेड़ में राजस्थान के दो वीर सपूतों की जान न्योछावर, बुधवार को आएगी पार्थिव देह - Doda Encounter

सहायक कमांडेंट बालकिशन ने बताया कि दीपक ने सीआरपीएफ की ओर से चलाए जाने वाले ऑपरेशन में हिस्सा लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनके निधन होने से सीआरपीएफ को काफी गहरा आघात लगा है. इस दौरान सीआरपीएफ की टुकड़ी की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई. इस मौके पर प्रधान मनीषा गुर्जर, सुरेंद्र सिंह फौजी, पूनम धर्मपाल गुर्जर, झंडुराम गुर्जर, भामाशाह मनोज कुमार घुमरिया, मोहनसिंह निर्वाण, रतिराम, इंस्पेक्टर भूरी सिंह, चुनीलाल चनेजा, प्रवीण गुर्जर, प्रकाश चनेजा, सरपंच संदीप सिंह, शंकर बीलवा सहित अनेक लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.