ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में CRPF जवान पर शोषण व गर्भपात कराने का आरोप, पीड़िता बोली- प्लाॅट के नाम पर हड़पे जेवर व पांच लाख रुपए - CRPF jawan

मुजफ्फरनगर में फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर सिपाही (CRPF jawan in Muzaffarnagar) पर दो साल तक शारीरिक शोषण व गर्भपात कराने का युवती ने आरोप लगाया है. पीड़िता ने सिपाही पर रुपए हड़पने व ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है.

CRPF जवान पर शोषण व गर्भपात कराने का आरोप
CRPF जवान पर शोषण व गर्भपात कराने का आरोप (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 11:53 AM IST

मुजफ्फरनगर : जिले में एक युवती ने सीआरपीएफ जवान पर शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण व गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के माध्यम से हुई थी. युवती ने सिपाही पर प्लाॅट के नाम पर पांच लाख रुपए व जेवरात हड़पने के साथ ही ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला : पुलिस के मुताबिक, पीड़िता एक प्राइवेट नर्सिंग होम में नर्स का कार्य करती है. युवती ने बताया कि उसकी दोस्ती जनपद बिजनौर के थाना सिवालाकलां के रहने वाले कामिल हुसैन से करीब साढ़े तीन वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से हुई थी. कामिल सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर वर्तमान में चंडीगढ़ में तैनात है. युवती का आरोप है कि सिपाही ने पहले प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर चरथावल में किराये का कमरा लेकर दो वर्ष तक शारीरिक शोषण करता रहा. आरोप है कि पीड़िता जब गर्भवती हो गई तो उसकी बिना मर्जी के गर्भपात करवा दिया. युवती ने टाइम आने पर विधिवत रूप से शादी करने की बात कही. युवती ने बताया कि अगस्त 2023 में जब वह चंडीगढ़ उसकी बटालियन में गई थी और तब आरोपित ने अपने अधिकारियों के सामने तीन माह में शादी करने का वादा किया. वहीं, आरोपित ने मुजफ्फरनगर में अपने दोस्त नाजिम के साथ एक प्लाॅट दिखाकर शादी करने का झांसा देकर पांच लाख रुपए व सोने के जेवरात हड़प लिए और प्लाट नहीं खरीदा. आरोपी ने पिता को कैंसर बीमारी होने का बहाना बना दिया.

इस मामले में थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

मुजफ्फरनगर : जिले में एक युवती ने सीआरपीएफ जवान पर शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण व गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के माध्यम से हुई थी. युवती ने सिपाही पर प्लाॅट के नाम पर पांच लाख रुपए व जेवरात हड़पने के साथ ही ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला : पुलिस के मुताबिक, पीड़िता एक प्राइवेट नर्सिंग होम में नर्स का कार्य करती है. युवती ने बताया कि उसकी दोस्ती जनपद बिजनौर के थाना सिवालाकलां के रहने वाले कामिल हुसैन से करीब साढ़े तीन वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से हुई थी. कामिल सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर वर्तमान में चंडीगढ़ में तैनात है. युवती का आरोप है कि सिपाही ने पहले प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर चरथावल में किराये का कमरा लेकर दो वर्ष तक शारीरिक शोषण करता रहा. आरोप है कि पीड़िता जब गर्भवती हो गई तो उसकी बिना मर्जी के गर्भपात करवा दिया. युवती ने टाइम आने पर विधिवत रूप से शादी करने की बात कही. युवती ने बताया कि अगस्त 2023 में जब वह चंडीगढ़ उसकी बटालियन में गई थी और तब आरोपित ने अपने अधिकारियों के सामने तीन माह में शादी करने का वादा किया. वहीं, आरोपित ने मुजफ्फरनगर में अपने दोस्त नाजिम के साथ एक प्लाॅट दिखाकर शादी करने का झांसा देकर पांच लाख रुपए व सोने के जेवरात हड़प लिए और प्लाट नहीं खरीदा. आरोपी ने पिता को कैंसर बीमारी होने का बहाना बना दिया.

इस मामले में थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : छात्रा से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के लिए मारपीट करने वाला दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 10 वर्ष की सजा, 40 हजार रुपये जुर्माना - Rape Accused 10 Years Imprisonment

यह भी पढ़ें : यूपी के सरकारी टीचर ने महिला स्टाफ को भेजे भद्दे मैसेज, किया दुष्कर्म का प्रयास - Meerut Crime News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.