ETV Bharat / state

चैत्र नवरात्रि में देवी मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब, दंतेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं ने की आराधना, चिरमिरी में मंत्री ने सपरिवार किए महामाया के दर्शन - Chaitra Navratri 2024

छत्तीसगढ़ में नवरात्रि के अवसर पर देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है. भक्त मन में मनोकामना लिए माता के दर्शन के लिए मंदिरों में आ रहे हैं. इसी कड़ी में जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर और चिरमिरी महामाया मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी गई.

Chaitra Navratri 2024
चैत्र नवरात्रि में देवी मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 9, 2024, 6:34 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 7:00 PM IST

चैत्र नवरात्रि में देवी मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब

जगदलपुर : पूरे भारत देश के साथ ही बस्तर में भी चैत्र नवरात्रि और हिन्दू नववर्ष धूमधाम से मनाया जा रहा है. बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी के मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. रियासतकाल से ही देवी दंतेश्वरी के प्रति लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ से ही नहीं बल्कि देश के दूसरे राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दंतेश्वरी मां के दर्शन के लिए बस्तर आते हैं.इस दौरान दंतेवाड़ा में भी मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है.


दूसरे राज्यों से आते हैं माता के भक्त : जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रध्दालुओं का कहना है कि रियासतकाल से ही देवी के प्रति लोगों की सच्ची आस्था जुडी है. दूर दराज से लोग बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी के दर्शन के लिए बस्तर आते हैं. इस दौरान हजारों की संख्या में दीप प्रज्वलित किए जाते हैं. बस्तर में देवी के शक्तिपीठों में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर भी भक्तों का तांता लगा है.

''बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी से लोगों की काफी आस्था जुड़ी हुई है. यही वजह है कि इन 9 दिनों में स्थानीय भक्तों के साथ दूर-दराज से भी भक्त मां के दर्शन करने के लिए आते हैं.''- कृष्ण कुमार, प्रधान पुजारी

चिरमिरी के मंदिर में भी जुटे श्रद्धालु : मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में भी माता के मंदिरों में भीड़ उमड़ रही है. जिले के खड़गवां विकासखंड में चनवारीडांड़ महामाया मंदिर में भी भक्तों ने माता के दर्शन किए.नवरात्रि के पहले दिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने अपनी पत्नी के साथ माता के मंदिर में जाकर दर्शन किए. आपको बता दें कि खड़गवां का चनवारीडांड़ आस्था का केंद्र है. यहां मां महामाया के साथ ही शिव और हनुमान जी का विशाल मंदिर है.

चिरमिरी में मंत्री ने सपरिवार किए महामाया के दर्शन

मंत्री ने सपरिवार किया माता के दर्शन : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस दौरान प्रदेश वासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी.स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वो महामाया मंदिर में बचपन से पूजा अर्चना करने आते हैं. मां महामाया से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र में सुख शांति विकास और कल्याण की कामना की है. वहीं मंत्री की धर्मपत्नी कुंती जायसवाल ने बताया कि आज ही के दिन मेरे छोटे पुत्र का जन्म हुआ था. जिसका नाम रामचंद्र है.हर साल की तरह चैत्र नवरात्र पर्व के मौके पर सपरिवार हम लोग यहां आए हैं.

चैत्र नवरात्रि 2024, भगवती देवी की पूजा करते समय किन वास्तु और नियमों का रखें ध्यान, जानिए - Chaitra Navratri 2024
चैत्र नवरात्रि पर खरमास की छाया, इस दिन से फिर शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जानिए - Chaitra Navratri 2024
रायपुर के महामाया मंदिर में इस नवरात्रि क्या रहेगा खास, जानिए - Chaitra Navratri 2024

चैत्र नवरात्रि में देवी मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब

जगदलपुर : पूरे भारत देश के साथ ही बस्तर में भी चैत्र नवरात्रि और हिन्दू नववर्ष धूमधाम से मनाया जा रहा है. बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी के मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. रियासतकाल से ही देवी दंतेश्वरी के प्रति लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ से ही नहीं बल्कि देश के दूसरे राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दंतेश्वरी मां के दर्शन के लिए बस्तर आते हैं.इस दौरान दंतेवाड़ा में भी मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है.


दूसरे राज्यों से आते हैं माता के भक्त : जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रध्दालुओं का कहना है कि रियासतकाल से ही देवी के प्रति लोगों की सच्ची आस्था जुडी है. दूर दराज से लोग बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी के दर्शन के लिए बस्तर आते हैं. इस दौरान हजारों की संख्या में दीप प्रज्वलित किए जाते हैं. बस्तर में देवी के शक्तिपीठों में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर भी भक्तों का तांता लगा है.

''बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी से लोगों की काफी आस्था जुड़ी हुई है. यही वजह है कि इन 9 दिनों में स्थानीय भक्तों के साथ दूर-दराज से भी भक्त मां के दर्शन करने के लिए आते हैं.''- कृष्ण कुमार, प्रधान पुजारी

चिरमिरी के मंदिर में भी जुटे श्रद्धालु : मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में भी माता के मंदिरों में भीड़ उमड़ रही है. जिले के खड़गवां विकासखंड में चनवारीडांड़ महामाया मंदिर में भी भक्तों ने माता के दर्शन किए.नवरात्रि के पहले दिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने अपनी पत्नी के साथ माता के मंदिर में जाकर दर्शन किए. आपको बता दें कि खड़गवां का चनवारीडांड़ आस्था का केंद्र है. यहां मां महामाया के साथ ही शिव और हनुमान जी का विशाल मंदिर है.

चिरमिरी में मंत्री ने सपरिवार किए महामाया के दर्शन

मंत्री ने सपरिवार किया माता के दर्शन : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस दौरान प्रदेश वासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी.स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वो महामाया मंदिर में बचपन से पूजा अर्चना करने आते हैं. मां महामाया से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र में सुख शांति विकास और कल्याण की कामना की है. वहीं मंत्री की धर्मपत्नी कुंती जायसवाल ने बताया कि आज ही के दिन मेरे छोटे पुत्र का जन्म हुआ था. जिसका नाम रामचंद्र है.हर साल की तरह चैत्र नवरात्र पर्व के मौके पर सपरिवार हम लोग यहां आए हैं.

चैत्र नवरात्रि 2024, भगवती देवी की पूजा करते समय किन वास्तु और नियमों का रखें ध्यान, जानिए - Chaitra Navratri 2024
चैत्र नवरात्रि पर खरमास की छाया, इस दिन से फिर शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जानिए - Chaitra Navratri 2024
रायपुर के महामाया मंदिर में इस नवरात्रि क्या रहेगा खास, जानिए - Chaitra Navratri 2024
Last Updated : Apr 9, 2024, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.