आगरा : जिले में सदर तहसील की राजस्व टीम ने बुधवार को 26 करोड़ रुपये की बकायेदारी पर बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल को हिरासत में लिया है. आरोप है कि रेरा की बकायेदारी को लेकर लगातार बिल्डर को नोटिस दिया जा रहा था, लेकिन उसकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था. इसके बाद ही बकायेदारी की वसूली को लेकर राजस्व विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है.
सदर तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह ने बताया कि रेरा की दो कंपनियों पर बकायेदारी है. जिसके मुताबिक, 39 मांग पत्रों की बकाया धनराशि 26.06 करोड़ रुपये है. जिसकी वसूली में अचल सम्पत्ति निखिल पार्क रॉयल चमरौली, ताजनगरी द्वितीय फेस शमशाबाद रोड की कुर्की में 23 अक्टूबर को नीलामी तिथि नियत की गई थी, लेकिन कुर्की की कार्रवाई में बोलीदाताओं के उपस्थित नहीं होने पर नीलामी नहीं हुई. इस पर शीघ्र ही नीलामी तिथि नियत करके वसूली की कार्रवाई की जाएगी. इसमें बकायेदार बिल्डर शैलेन्द्र अग्रवाल को हिरासत में लिया है.
बकायेदारी की वसूली का चल रहा अभियान : एसडीएम सदर सचिन राजपूत ने बताया कि जिले में रेरा की बकायेदारी की वसूली को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके लिए बकायेदार बिल्डरों की सूची तैयार कर ली गई है. जिसमें रेरा देय के लम्बित वसूली प्रमाण पत्रों का संग्रह अमीनवार प्रत्येक आरसी की समीक्षा करके वसूली की कार्रवाई की जा रही है. इसमें ही निर्भर नगर, गैलाना निवासी बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई वसूली अभियान का हिस्सा है. इसके अतिरिक्त भी बकायदारों पर इस तरह से कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : अमेठी में प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, प्रेमिका का भाई और दोस्त गिरफ्तार