ETV Bharat / state

हरियाणा में चार फसलों को MSP पर खरीदेगी सरकार, मार्च से 5 जिलों में सूरजमुखी तेल की सप्लाई होगी शुरू - संजीव कौशल

Crop purchase On MSP in Haryana: हरियाणा सरकार किसानों की फसलों को निर्धारित एमएसपी पर खरीदेगी. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को सभी जरूरी प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैं.

Crop purchase On MSP in Haryana
Crop purchase On MSP in Haryana
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 12, 2024, 8:27 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में रबी सीजन के दौरान राज्य सरकार किसानों की चार फसलों को निर्धारित एमएसपी पर खरीदेगी. इन फसलों में सरसों, चना, सूरजमुखी और समर मूंग शामिल हैं. इसके अलावा मार्च 2024 से पांच जिलों में उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सूरजमुखी तेल की सप्लाई भी शुरू कर दी जाएगी. यह जानकारी हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने दी है.

ऐसे खरीदी जाएगी फसल: रबी सीजन के दौरान खरीद प्रक्रिया बारे अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार द्वारा मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में 5650 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद शुरू की जाएगी. इसी प्रकार 5440 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से चना खरीदा जाएगा. उन्होंने बताया कि 15 मई से 8558 रुपए प्रति क्विंटल की दर से समर मूंग की खरीद की जाएगी. जबकि एक से 15 जून तक 6760 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सूरजमुखी की खरीद की जाएगी.

प्रबंध के निर्देश दिए: मुख्य सचिव संजीव कौशल ने खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों की सुविधा के लिए अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. सभी बंदोबस्त निर्धारित समय में पूरे करने को कहा गया है. ताकि किसानों को किसी तरह से कोई भी परेशानी न आए.

चंडीगढ़: हरियाणा में रबी सीजन के दौरान राज्य सरकार किसानों की चार फसलों को निर्धारित एमएसपी पर खरीदेगी. इन फसलों में सरसों, चना, सूरजमुखी और समर मूंग शामिल हैं. इसके अलावा मार्च 2024 से पांच जिलों में उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सूरजमुखी तेल की सप्लाई भी शुरू कर दी जाएगी. यह जानकारी हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने दी है.

ऐसे खरीदी जाएगी फसल: रबी सीजन के दौरान खरीद प्रक्रिया बारे अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार द्वारा मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में 5650 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद शुरू की जाएगी. इसी प्रकार 5440 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से चना खरीदा जाएगा. उन्होंने बताया कि 15 मई से 8558 रुपए प्रति क्विंटल की दर से समर मूंग की खरीद की जाएगी. जबकि एक से 15 जून तक 6760 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सूरजमुखी की खरीद की जाएगी.

प्रबंध के निर्देश दिए: मुख्य सचिव संजीव कौशल ने खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों की सुविधा के लिए अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. सभी बंदोबस्त निर्धारित समय में पूरे करने को कहा गया है. ताकि किसानों को किसी तरह से कोई भी परेशानी न आए.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में किसान कल्याण प्राधिकरण की अहम बैठक, मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्या को जल्द सुलझाने का दिया निर्देश

ये भी पढ़ें: आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किये गये किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी जेल से रिहा, बाकी 9 किसान भी बाहर आये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.