ETV Bharat / state

दूसरे फेज के मतदान से पहले पटना में JDU नेता की हत्या, साथी घायल, विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल - Murder In Patna - MURDER IN PATNA

JDU Leader Shot Dead In Patna: लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के मतदान से ठीक पहले बदमाशों ने राजधानी पटना में सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के नेता की हत्या कर दी है. शादी समारोह से लौटने के बाद उनको गोली मारी गई है. इसको लेकर विपक्ष ने सूबे की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

JDU Leader Shot Dead In Patna
JDU Leader Shot Dead In Patna
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 25, 2024, 7:35 AM IST

Updated : Apr 25, 2024, 12:17 PM IST

पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में अपराधियों ने जेडीयू नेता समेत दो लोगों को गोली मार दी. इस घटना में सौरव कुमार की मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों वर-वधु स्वागत समारोह से अपने घर लौट रहे थे, तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मामला पुनपुन थाना क्षेत्र के बढ़िया कल गांव का है.

पटना में जेडीयू नेता की हत्या: पुनपुन के जेडीयू नेता और सकरैचा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी सौरभ कुमार को बीती रात अपराधियों ने पुनपुन थाना के बडहियाकोल में गोली मार दी. गोली लगने से उनकी मौत हो गई. वहीं मुनमुन कुमार नामक व्यक्ति को भी दो गोली लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. शव को पुनपुन कामेश्वर सिंह की मूर्ति के पास रखा गया है. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

रिसेप्शन पार्टी से लौट रहे थे सौरव: बताया जाता है कि सौरभअपने दोस्त मुनमुन के साथ रात 12:00 बजे एक शादी के रिसेप्शन से लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार चार बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. 5 गोली लगने के कारण मौके पर ही सौरभ की मौत हो गई है. वहीं साथ में खड़े उसके दोस्त को भी तीन गोली लगी है, जिस वजह से हालत काफी गंभीर बनी हुई है. मृतक सौरव प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे.

छानबीन में जुटी पुलिस: वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुनपुन थाना और परसा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. उधर, हत्या के बाद लोग आक्रोशित है. आसपास के लोग सड़क पर उतर आए हैं. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मांग कर रहे हैं.

"पुनपुन के शिवनगर निवासी जदयू नेता सौरभ कुमार अपने एक दोस्त के रिसेप्शन पार्टी में गए थे. लौटने के दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा."- कन्हैया सिंह, एसडीपीओ, पुनपुन

विपक्ष ने उठाया सवाल: जेडीयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में आम लोगों की क्या बात की जाए, जब सरकार के लोग ही सुरक्षित नहीं रहे. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा, 'किसी भी कार्यकर्ता की हत्या निंदनीय है. मैं इसकी निंदा करता हूं. सरकार को चाहिए कि कार्रवाई करे, दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'

"एनडीए सरकार ने यहां अपराधी राज कायम कर दिया. अब क्यों भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के नेता चुप हैं? जो लोग जंगलराज का कैसेट बजा रहे थे, उन्हें बताना चाहिए कि अब कौन सा राज है?"- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी

सत्ता पक्ष ने दिया कार्रवाई का भरोसा: सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने पर बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जो भी इसके पीछे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं, नेता अभिषेक झा ने कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. यह घटना निंदनीय है. गहन जांच हो रही है. हत्या के पीछे जो भी हो, कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी.'

"भाजपा और जदयू सरकार का स्पष्ट मानना है कि हम अपराधियों को छोड़ते नहीं हैं. हम जांच करेंगे और जहां भी कमियां हैं, उसे दूर करेंगे. भाजपा-जदयू सरकार अपराधियों पर चोट करती है. अपराधियों पर चोट लगेगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी."- नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढे़ं:

JDU Leader Murder: मुजफ्फरपुर में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, घर से बाहर बुलाकर अपराधियों ने मार दी गोली

Murder Of JDU Leader in Gaya: सत्ताधारी JDU के जिला उपाध्यक्ष की हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली

पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में अपराधियों ने जेडीयू नेता समेत दो लोगों को गोली मार दी. इस घटना में सौरव कुमार की मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों वर-वधु स्वागत समारोह से अपने घर लौट रहे थे, तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मामला पुनपुन थाना क्षेत्र के बढ़िया कल गांव का है.

पटना में जेडीयू नेता की हत्या: पुनपुन के जेडीयू नेता और सकरैचा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी सौरभ कुमार को बीती रात अपराधियों ने पुनपुन थाना के बडहियाकोल में गोली मार दी. गोली लगने से उनकी मौत हो गई. वहीं मुनमुन कुमार नामक व्यक्ति को भी दो गोली लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. शव को पुनपुन कामेश्वर सिंह की मूर्ति के पास रखा गया है. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

रिसेप्शन पार्टी से लौट रहे थे सौरव: बताया जाता है कि सौरभअपने दोस्त मुनमुन के साथ रात 12:00 बजे एक शादी के रिसेप्शन से लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार चार बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. 5 गोली लगने के कारण मौके पर ही सौरभ की मौत हो गई है. वहीं साथ में खड़े उसके दोस्त को भी तीन गोली लगी है, जिस वजह से हालत काफी गंभीर बनी हुई है. मृतक सौरव प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे.

छानबीन में जुटी पुलिस: वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुनपुन थाना और परसा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. उधर, हत्या के बाद लोग आक्रोशित है. आसपास के लोग सड़क पर उतर आए हैं. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मांग कर रहे हैं.

"पुनपुन के शिवनगर निवासी जदयू नेता सौरभ कुमार अपने एक दोस्त के रिसेप्शन पार्टी में गए थे. लौटने के दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा."- कन्हैया सिंह, एसडीपीओ, पुनपुन

विपक्ष ने उठाया सवाल: जेडीयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में आम लोगों की क्या बात की जाए, जब सरकार के लोग ही सुरक्षित नहीं रहे. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा, 'किसी भी कार्यकर्ता की हत्या निंदनीय है. मैं इसकी निंदा करता हूं. सरकार को चाहिए कि कार्रवाई करे, दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'

"एनडीए सरकार ने यहां अपराधी राज कायम कर दिया. अब क्यों भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के नेता चुप हैं? जो लोग जंगलराज का कैसेट बजा रहे थे, उन्हें बताना चाहिए कि अब कौन सा राज है?"- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी

सत्ता पक्ष ने दिया कार्रवाई का भरोसा: सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने पर बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जो भी इसके पीछे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं, नेता अभिषेक झा ने कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. यह घटना निंदनीय है. गहन जांच हो रही है. हत्या के पीछे जो भी हो, कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी.'

"भाजपा और जदयू सरकार का स्पष्ट मानना है कि हम अपराधियों को छोड़ते नहीं हैं. हम जांच करेंगे और जहां भी कमियां हैं, उसे दूर करेंगे. भाजपा-जदयू सरकार अपराधियों पर चोट करती है. अपराधियों पर चोट लगेगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी."- नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढे़ं:

JDU Leader Murder: मुजफ्फरपुर में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, घर से बाहर बुलाकर अपराधियों ने मार दी गोली

Murder Of JDU Leader in Gaya: सत्ताधारी JDU के जिला उपाध्यक्ष की हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली

Last Updated : Apr 25, 2024, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.