ETV Bharat / state

जमशेदपुर में दिनदहाड़े गोलीबारी, लेडिज कॉर्नर में घुसकर युवक को मारी गोली - Jamshedpur Murder

Young man murdered in Jamshedpur. जमशेदपुर में अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली युवक के सिर में लगी. जिसके बाद घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Young man murdered in Jamshedpur
Young man murdered in Jamshedpur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2024, 6:37 PM IST

प्रत्यक्षदर्शी का बयान

जमशेदपुर: जिले के मानगो में अपराधियों ने एक युवक को दिन दहाड़े गोली मार दी. इससे युवक की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. लोग पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं. यह पूरी वारदात मानगो थाना क्षेत्र में मानगो पोस्ट ऑफिस रोड की है. युवक की पहचान बैकुंठनगर निवासी राजा के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, मानगो पोस्ट ऑफिस के पास स्थित अपने घर से राजा निकल कर कहीं जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे रोक लिया. अपराधियों को देखकर युवक डर गया और भागने लगा. भागकर पास के एक लेडीज कॉर्नर में घुस गया. लेकिन अपराधी उसका पीछा करते वहां भी पहुंच गए और उस पर गोली चला दी. गोली युवक के सिर में लगी.

इलाज के दौरान युवक की मौत: बताया जा रहा है कि किसी तरह घायल अवस्था में युवक को टीएमएच लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खाली खोखा बरामद किया है. हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक को किस कारण से गोली मारी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि शहर में लगातार दूसरे दिन अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. गुरुवार को भी अपराधियों ने टकलू नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब एक बार फिर इस घटना से लोग दहशत में हैं.

यह भी पढ़ें: लव ट्रायंगल में डबल मर्डर, गोड्डा के स्कूल लाइब्रेरी में चली तीन गोली

यह भी पढ़ें: रांची में फायरिंगः बालबाल बचा युवक, कान को छूते हुए निकली गोली

यह भी पढ़ें: पलामू में घर में घुस कर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

प्रत्यक्षदर्शी का बयान

जमशेदपुर: जिले के मानगो में अपराधियों ने एक युवक को दिन दहाड़े गोली मार दी. इससे युवक की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. लोग पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं. यह पूरी वारदात मानगो थाना क्षेत्र में मानगो पोस्ट ऑफिस रोड की है. युवक की पहचान बैकुंठनगर निवासी राजा के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, मानगो पोस्ट ऑफिस के पास स्थित अपने घर से राजा निकल कर कहीं जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे रोक लिया. अपराधियों को देखकर युवक डर गया और भागने लगा. भागकर पास के एक लेडीज कॉर्नर में घुस गया. लेकिन अपराधी उसका पीछा करते वहां भी पहुंच गए और उस पर गोली चला दी. गोली युवक के सिर में लगी.

इलाज के दौरान युवक की मौत: बताया जा रहा है कि किसी तरह घायल अवस्था में युवक को टीएमएच लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खाली खोखा बरामद किया है. हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक को किस कारण से गोली मारी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि शहर में लगातार दूसरे दिन अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. गुरुवार को भी अपराधियों ने टकलू नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब एक बार फिर इस घटना से लोग दहशत में हैं.

यह भी पढ़ें: लव ट्रायंगल में डबल मर्डर, गोड्डा के स्कूल लाइब्रेरी में चली तीन गोली

यह भी पढ़ें: रांची में फायरिंगः बालबाल बचा युवक, कान को छूते हुए निकली गोली

यह भी पढ़ें: पलामू में घर में घुस कर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.