ETV Bharat / state

धनबाद में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, विधायक ने बिगड़ती विधि व्यवस्था पर जताई चिंता - murder in dhanbad

Crime in Dhanbad. धनबाद में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सदर थाना क्षेत्र की है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.

criminals shot and killed youth In Dhanbad
अस्पताल में पड़ा युवक का शव (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 21, 2024, 10:43 AM IST

Updated : Jun 21, 2024, 10:52 AM IST

धनबादः जिले में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिनदहाड़े अपराधी वारदात को अंजाम देकर हो जा रहे हैं. ताजा घटना धनबाद सदर थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

मृत युवक के परिजनों से मिलते विधायक (ईटीवी भारत)

बता दें कि धनबाद सदर थाना क्षेत्र के लॉ कॉलेज के समीप अमरदीप भगत 21 वर्षीय युवक को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार दी. गोली युवक के गर्दन में मारी गई. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए. आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. युवक को एसएनएमएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

अमरदीप भगत मनईटाड़ का रहने वाला था. वह इंजीनियरिंग का छात्र था. युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी पाकर विधायक राज सिन्हा भी अस्पताल पहुंचे. युवक के परिजनों को हिम्मत बंधवाते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों की तलाश की जा रही है.

वहीं विधायक राज सिन्हा ने घटना पर दुख जताया. घटना को दुखद बताया. विधायक ने कहा कि राज्य सहित जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. सरकार, पुलिस इसे रोकने में फेल है. मनईटाड़ सहित आस पास के क्षेत्र में खास कर अपराध बढ़ा है. ड्रग्स, जिम्फरोसी का धंधा चल रहा है. आए दिन आपराधिक वारदात सुनने को मिलता है. जिले में बिगड़ी विधि व्यवस्था को लेकर एसपी से मिलेंगे. क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढाने का आग्रह करेंगे, साथ ही युवक को गोली मारने वाले अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने को पुलिस को कहेंगे.

ये भी पढ़ेंः

सरायकेला में युवक पर गोलियों की बौछार, गैंगवार में हत्या की आशंका, घटना के वक्त एसपी कर रहे थे पुलिसकर्मियों के साथ बैठक - Murder in Seraikela

कलियुगी बेटे ने डंडे से पीटकर ले ली मां की जान, पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार - Son killed mother

पलामू में युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार - Young man shot dead In Palamu

धनबादः जिले में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिनदहाड़े अपराधी वारदात को अंजाम देकर हो जा रहे हैं. ताजा घटना धनबाद सदर थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

मृत युवक के परिजनों से मिलते विधायक (ईटीवी भारत)

बता दें कि धनबाद सदर थाना क्षेत्र के लॉ कॉलेज के समीप अमरदीप भगत 21 वर्षीय युवक को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार दी. गोली युवक के गर्दन में मारी गई. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए. आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. युवक को एसएनएमएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

अमरदीप भगत मनईटाड़ का रहने वाला था. वह इंजीनियरिंग का छात्र था. युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी पाकर विधायक राज सिन्हा भी अस्पताल पहुंचे. युवक के परिजनों को हिम्मत बंधवाते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों की तलाश की जा रही है.

वहीं विधायक राज सिन्हा ने घटना पर दुख जताया. घटना को दुखद बताया. विधायक ने कहा कि राज्य सहित जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. सरकार, पुलिस इसे रोकने में फेल है. मनईटाड़ सहित आस पास के क्षेत्र में खास कर अपराध बढ़ा है. ड्रग्स, जिम्फरोसी का धंधा चल रहा है. आए दिन आपराधिक वारदात सुनने को मिलता है. जिले में बिगड़ी विधि व्यवस्था को लेकर एसपी से मिलेंगे. क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढाने का आग्रह करेंगे, साथ ही युवक को गोली मारने वाले अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने को पुलिस को कहेंगे.

ये भी पढ़ेंः

सरायकेला में युवक पर गोलियों की बौछार, गैंगवार में हत्या की आशंका, घटना के वक्त एसपी कर रहे थे पुलिसकर्मियों के साथ बैठक - Murder in Seraikela

कलियुगी बेटे ने डंडे से पीटकर ले ली मां की जान, पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार - Son killed mother

पलामू में युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार - Young man shot dead In Palamu

Last Updated : Jun 21, 2024, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.