जहानाबाद: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. अपराधियों ने एक पशु व्यवसाई को आपसी विवाद में गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने व्यवसाई को घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
व्यक्ति को गोली मारकर किया जख्मी: मिली जानकारी के अनुसार, आपसी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. घटना घोसी थाना क्षेत्र के चुनकपुर गांव की है. जहां हरेश यादव (उम्र 50 वर्ष) नामक पशु व्यापारी को गुरुवार को झुनकी पशु मेला से लौटने के क्रम गांव के समीप गोली मारकर घायल कर दिया गया है.
सदर अस्पताल में कराया भर्ती: मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि पशु व्यवसाई हरेश यादव जैसे ही अपने घर पर पहुंचा कि गांव के ही सत्येंद्र यादव ने उसपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसके कारण उसके पेट में एक गोली लग गई. घटना के बाद जिसके बाद आसपास के लोगों सहयोग से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
कई सालों से चल रहा था विवाद: बताया जा रहा कि व्यवसाई के पेट में गोली लगी है. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. कई सालों से हरेश यादव एवं सत्येंद्र यादव में विवाद चल रहा था. उसी को लेकर गोलीबारी की घटना हुई. एसडीपीओ 2 संजीव कुमार ने बताया कि
"घोसी थाना क्षेत्र में चुनाव से पूर्व आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना घटी है, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई है. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. घटना को अंजाम देने वाला सत्येंद्र यादव अपने घर से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."- संजीव कुमार, एसडीपीओ 2, घोसी
इसे भी पढ़े- सहरसा में बेखौफ अपराधी, सदर अस्पताल में निगम सफाईकर्मी की गोली मारकर की हत्या - Murder In Saharsa