गया: बिहार के गया जिले में अपराधियों ने फर्जी पुलिस बनकर गयापाल पंडा के साथ सोने का जेवरात ठग लिया है. अपराधियों ने झांसे में लेकर पंडा से करीब ढाई लाख के जेवरात ले लिए और फिर चलते बने. यह पूरा मामला गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के समीप का है.
स्टेशन से लौट रहे थे: दरअसल, गयापाल पंडा गोविंद लाल महतो किसी काम से स्टेशन गए थे. स्टेशन से लौटने के दौरान सिविल लाइन थाना से थोड़ी दूरी पर अपनी बाइक से पहुंचे थे, इसी क्रम में बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे. दोनों ने खुद को पुलिस वाला बताकर उन्हें झांसे में ले लिया. दोनों ने कहा कि आगे चाकू मारकर सोने और जेवरात की छिनतई हो रही है. आप सोने की चेन और अंगूठी निकालकर पैकेट में रख लीजिए.
अंगूठी की जगह पत्थर निकले: वहीं, झांसे में आए गयापाल पंडा ने ऐसा ही किया. तभी अपराधियों ने कहा कि लाइए उसे हम कागज में लेकर रख देते है. अपराधियों ने पंडा को कागज लपेटकर दे दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद जब गयापाल पंडा ने उस कागज को खोला तो देखा कि उसमें उनके सोने की चेन और अंगूठी की बजाय छोटे-छोटे पत्थर है. यह देख उनके होश उड़ गए. जिसके बाद पीड़ित पंडा तुरंत थाने में पहुंचे और मामले की जानकारी दी.
अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका: जानकारी के अनुसार, विष्णुपद थाना अंतर्गत चांद चौरा काठागच्ची मोहल्ले के रहने वाले गयापाल पंडा गोविंद लाल महतो 24 जून की सुबह को गया रेलवे स्टेशन से वापस अपने घर को लौट रहे थे. इस क्रम में सिविल लाइन रोड में थे. इस बीच बाइक सवार दो की संख्या में लोग आए और खुद को पुलिस वाला बताया. खुद को क्राइम ब्रांच का बताते हुए कहा कि स्टेशन रोड में चाकू मार कर चेन छिनतई हो गया है. इसे लेकर हम लोग ड्यूटी में है. आप अपना चेन और अंगूठी खोलकर जेब में रख लीजिए.
झांसे में आए, निकला पत्थर: इस तरह की बातें सुनकर गयापाल पंडा गोविंद लाल महतो झांसे में आ गए और उन्होंने अपना अंगूठी और चेन निकालकर पैकेट में रख लिया. इस बीच खुद को पुलिस बता रहे अपराधियों ने कहा कि लाइए उसे एक कागज में कर देता हूं. इसके बाद एक कागज में करके गयापाल पंडा गोविंद लाल महतो को दिया, लेकिन गोविंद लाल महतो यह नहीं समझ पाए कि उनके जेवरात के बजाय बदलकर कुछ और दे दिया गया है. वह इतने विश्वास में थे, कि कागज पैकेट में रखकर चलते बने और करीब एक किलोमीटर जाने के बाद राजेंद्र आश्रम के समीप उन्होंने कागज को खोलकर अपने सोने के चेन और अंगूठी को पहनना चाहा, लेकिन जब कागज खोला, तो उनके होश उड़ गए.
कागज में थे छोटे-छोटे पत्थर: दरअसल, कागज देते समय अपराधियों ने उसे बदल दिया था. सोने के अंगूठी सोने के चेन के बजाए छोटे-छोटे पत्थर पहले से ही पैक कर अपराधियों ने रखे थे और वही कागज गोविंद लाल महतो को दे दिया था. गोविंद लाल महतो ने जब छोटे-छोटे पत्थर देखे, तो उनके होश उड़ गए और फिर वह सिविल लाइन थाना में पहुंचे. उन्होंने सिविल लाइन थाना में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, इस तरह की घटना सामने आने के बाद सिविल लाइन थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पहले भी हो चुकी है कई घटनाएं: गौरतलब हो, कि पहले भी गया शहर में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. गया शहर के कोतवाली, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस बनकर पहले भी अपराधियों ने कई को शिकार बनाया है. इस बार भी अपराधी अपनी मंशा में कामयाब रहे और करीब ढाई लाख के रहे सोने के चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गए. वहीं पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है और मामले के खुलासे के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.
"खुद को पुलिस बताकर अपराधियों द्वारा इस तरह की घटना की गई है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे. पुलिस की कार्रवाई चल रही है." - शमीम अहमद, थानाध्यक्ष, सिविल लाइन, गया
इसे भी पढ़े- फर्जी पुलिसवाला बनकर बहन को नकल कराने परीक्षा केंद्र पहुंचा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार