ETV Bharat / state

लातेहार में अपराधियों ने ईंट भट्ठे पर की फायरिंग, मालिक को दी धमकी, दहशत का माहौल - brick kiln in Latehar

Criminals fired at brick kiln. लातेहार में अपराधियों ईंट भट्ठे पर फायरिंग की. गोलीबारी के बाद भट्ठे के मालिक को धमकी दी. मामला चंदवा थाना क्षेत्र क है. पुलिस जांच में जुट गई है.

Criminals fired at brick kiln in Latehar
Criminals fired at brick kiln in Latehar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 20, 2024, 1:54 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 2:15 PM IST

जानकारी देते भट्ठा संचालक

लातेहारः जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के चीरो गांव स्थित एक ईंट भट्ठे में बीती रात अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की. इस घटना से मजदूर में भय का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.

दरअसल बीती रात चीरो गांव स्थित ईंट भट्ठे में कुछ हथियारबंद अपराधी अचानक पहुंच गए. अपराधियों ने भट्ठा के पास लगभग पांच बार फायरिंग भी की. इसके बाद घटनास्थल से ही अपराधियों ने भट्ठा संचालक अमित कुमार को व्हाट्सएप कॉलिंग कर धमकी दी. भट्ठा संचालक अमित ने बताया कि बीती रात उन्हें व्हाट्सएप कॉलिंग कर एक अपराधी ने धमकी दिया और कहा कि अभी तो सिर्फ भट्ठा में गोली चलाई है यदि उनकी बात नहीं मानी तो गंभीर परिणाम होंगे. अमित ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी है.

एसपी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आरंभ

इधर एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर चुकी है. वहीं घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

मजदूर में डर का माहौल

वहीं भट्ठा में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि बीती रात अचानक कुछ अपराधी हथियार के साथ यहां पहुंचे और बिना कुछ कहे ही गोलीबारी आरंभ कर दी. अपराधियों ने लगभग पांच फायरिंग की. कुछ मजदूरों के साथ मारपीट भी की गई. गोलीबारी करने के बाद अपराधी वहां से चले गए. इसके बाद मजदूरों ने घटना की जानकारी भट्ठा के संचालक को दी.

दहशत बनाकर रंगदारी वसूलना चाहते हैं अपराधी

इधर सूत्रों की मानें तो क्षेत्र में सक्रिय कुछ अपराधी इस प्रकार की घटना को अंजाम देकर अपने नाम का दहशत बनाना चाहते हैं. जिससे वह आसानी से रंगदारी की वसूली कर सकें. घटना के बाद से क्षेत्र में कई प्रकार की चर्चा भी हो रही है.

ये भी पढ़ेंः

रांची में पार्टी के बाद बवाल, रुइन हाउस के बाहर दो पक्षों के बीच झड़प के बाद फायरिंग

रांची में फायरिंग, क्लाइंट से मिलकर लौट रहे वकील को अपराधियों ने मारी गोली

खलारी के एक कांटा घर मे फायरिंग, बाल-बाल बचा युवक

जानकारी देते भट्ठा संचालक

लातेहारः जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के चीरो गांव स्थित एक ईंट भट्ठे में बीती रात अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की. इस घटना से मजदूर में भय का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.

दरअसल बीती रात चीरो गांव स्थित ईंट भट्ठे में कुछ हथियारबंद अपराधी अचानक पहुंच गए. अपराधियों ने भट्ठा के पास लगभग पांच बार फायरिंग भी की. इसके बाद घटनास्थल से ही अपराधियों ने भट्ठा संचालक अमित कुमार को व्हाट्सएप कॉलिंग कर धमकी दी. भट्ठा संचालक अमित ने बताया कि बीती रात उन्हें व्हाट्सएप कॉलिंग कर एक अपराधी ने धमकी दिया और कहा कि अभी तो सिर्फ भट्ठा में गोली चलाई है यदि उनकी बात नहीं मानी तो गंभीर परिणाम होंगे. अमित ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी है.

एसपी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आरंभ

इधर एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर चुकी है. वहीं घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

मजदूर में डर का माहौल

वहीं भट्ठा में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि बीती रात अचानक कुछ अपराधी हथियार के साथ यहां पहुंचे और बिना कुछ कहे ही गोलीबारी आरंभ कर दी. अपराधियों ने लगभग पांच फायरिंग की. कुछ मजदूरों के साथ मारपीट भी की गई. गोलीबारी करने के बाद अपराधी वहां से चले गए. इसके बाद मजदूरों ने घटना की जानकारी भट्ठा के संचालक को दी.

दहशत बनाकर रंगदारी वसूलना चाहते हैं अपराधी

इधर सूत्रों की मानें तो क्षेत्र में सक्रिय कुछ अपराधी इस प्रकार की घटना को अंजाम देकर अपने नाम का दहशत बनाना चाहते हैं. जिससे वह आसानी से रंगदारी की वसूली कर सकें. घटना के बाद से क्षेत्र में कई प्रकार की चर्चा भी हो रही है.

ये भी पढ़ेंः

रांची में पार्टी के बाद बवाल, रुइन हाउस के बाहर दो पक्षों के बीच झड़प के बाद फायरिंग

रांची में फायरिंग, क्लाइंट से मिलकर लौट रहे वकील को अपराधियों ने मारी गोली

खलारी के एक कांटा घर मे फायरिंग, बाल-बाल बचा युवक

Last Updated : Feb 20, 2024, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.