लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बीती रात्रि अज्ञात अपराधियों द्वारा घर में घुसकर एक महिला को दो गोली मारी गई. उक्त घटना लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव की है. जहां महिला को गोली लगते ही उनके परिजन ने उन्हें आनन फानन में बेहतर उपचार के लिए लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच उपरांत चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला के शव को सदर अस्पताल में ही रखकर उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
पूर्व से जमीनी विवाद चला रहा था: बताया जा रहा कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव निवासी स्वर्गीय भीम राम की पत्नी राधा देवी को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा घर में घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. मृतक पक्ष एवं गांव के ही कुछ लोगों के साथ पूर्व से जमीनी विवाद चला रहा था. जमीनी विवाद को लेकर ही घटना को अंजाम देने की बात बताई जा रही है. महिला के साथ हुई गोलीबारी को लेकर पूरे जिले में चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है. जबकि दूसरे ओर स्थानीय पुलिस मामले की जांच गंभीरता पूर्वक कर रही है.
"रात में दो तीन दिन आदमी आए और गोली मारकर फरार हो गए. इन लोगों ने पूर्व में भी लोगों को पीटा था और मौत की घाट उतारा था. हम लोग का पूर्व में एक पक्ष से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. हमारे परिवार में कोई देखने वाला व्यक्ति नहीं है, जिसके कारण घटना को अंजाम दिया गया है." - रूपा देवी, मृतका के परिजन
"रात्रि को सूर्यगढ़ा थाना के अतंगर्त नवाबगंज में एक महिला को गोली मारी गई थी. मामले की जांच पड़ताल करने पर हमे पता चला है कि पूर्व में जमीन को लेकर उनका किसी से विवाद हुआ था. आशंका जताई जा रही कि उसी बात को लेकर गोली मारी गई है. फिलहाल जांच चल रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी." - पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय
बकाया पैसा मांगने पर मारी गोली: बता दें कि बिहार में इन दिनों छोटी-छोटी बातों पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. एक दिन पहले ही रोहतास में एक युवक को अपना बकाया पैसा मांगना भारी पड़ गया. युवक पर दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी थी. इस बीच भागने के क्रम में गोली युवक के हाथ में लगी थी. मामला जिले के जिला मुख्यालय सासाराम का था.
इसे भी पढ़े- रोहतास में बकाया पैसा वापस मांगने पर फायरिंग, हाथ में लगी गोली, बाल-बाल बची जान - Firing On Youth