पटना: बिहार की राजधानी पटना में मोबाइल दुकानदार से 2 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाला संतोष शर्मा और कुख्यात छोटू गोप समेत 4 कैदियों को शिफ्ट किया गया है. सभी को बेऊर जेल से बक्सर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया है. जेल प्रशासन की ओक से यह बड़ी कार्रवाई की गई है.
13 मार्च को की गई थी फायरिंग: मिली जानकारी के अनुसार, पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चर्चित पुनाईचक सब्जी मंडी गोलीकांड का आरोपी छोटू गोप और संतोष शर्मा को पटना के बेऊर जेल से बक्सर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया है. गौरतलब हो कि बीते 13 मार्च 2024 को पुनाईचक सब्जी मंडी में देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने दो सब्जी विक्रेता अजय राय, जितेंद्र राय और ग्राहक गुंजन झा को गोली मार दी थी, जिसमें जितेंद्र राय की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस हत्याकांड में संतोष शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी: जांच में यह बात सामने आई थी कि घटना को अंजाम छोटू गोप ने दिया था. इसके अलावा छोटू गोप का नाम पुनाइचक के आकाश कृष्ण उर्फ गोल्डी से 5 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले भी सामने आया था, जिसके बाद शास्त्री नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. झोपड़पट्टी का रहने वाला छोटू गोप आर्म्स एक्ट, मारपीट, शराब बेचने के आरोप में भी जेल गया हुआ था. उसका पूराना अपराधिक इतिहास रहा है. छोटू गोप उर्फ अशोक महतो की गिरफ्तारी छपरा से हुई थी.
छोटू गोप समेत 4 को किया शिफ्ट: हाल ही में 23 मई 2024 को पुनाईचक सब्जी मंडी स्थित मोबाइल दुकानदार सुधांशु शेखर से जेल में बंद संतोष शर्मा के नाम पर 2 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई थी. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की बात कही गई थी, जिसके बाद पीड़ित ने शास्त्रीनगर थाने में लिखित शिकायत की है. बता दें कि पटना बेऊर जेल से बक्सर सेंट्रल जेल में संतोष शर्मा, छोटू गोप, सिकंदर राय, प्रवीण राय समेत 4 अपराधकर्मियों को शिफ्ट किया गया है.
इसे भी पढ़े- पटना के पुनाईचक सब्जी मंडी में अंधाधुंध फायरिंग, बदमाशों ने दुकानदार समेत 3 लोगों को मारी गोली