बहरोड़: गैंगस्टर विक्रम लादेन पर जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के दौरान गैंगस्टर जसराम गैंग के साथियों द्वारा फायरिंग करने के मामले में 10 हजार के इनामी बदमाश धारासिंह उर्फ धारिया पुत्र बनवारी गुर्जर निवासी जैनपुरबास को गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाश 2 साल से फरार चल रहा था. बहरोड़ सदर थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर बदमाशों की धरपकड़ अभियान के तहत टीम गठित कर 2 साल से फरार चल रहे धारासिंह उर्फ धारिया को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि इस साल 5 जनवरी को बहरोड़ थाना प्रभारी वीरेंद्र पाल ने गैंगस्टर विक्रम लादेन को पकड़ा था. जिसका मेडिकल कराने के लिए बहरोड़ जिला अस्पताल में लेकर गए थे. उसी दौरान गैंगस्टर जसराम गुर्जर गैंग के साथियों ने विक्रम लादेन पर फायरिंग कर दी थी. फायरिंग के दौरान अस्पताल में इलाज कराने आई दो महिलाओं के पैर में गोली लगी थी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.
पढ़ें: बड़ी कार्रवाई : गैंगस्टर विक्रम लादेन का खास साथी गिरफ्तार, 5 साल से था फरार - Behror Police Action
पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि दो साल से फरार चल रहे धारासिंह पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी रखा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से एक अवैध देशी कट्टा भी बरामद किया है. गैंगस्टर रहे जसराम गुर्जर और गैंगस्टर विक्रम लादेन पहले एक साथ ही काम करते थे, लेकिन अवैध वसूली को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद दोनों ही बदमाशों ने अपनी-अपनी गैंग बना ली और एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए. कई बार दोनों ही गैंगों के द्वारा एक दूसरे पर फायरिंग, मारपीट की गई.