ETV Bharat / state

25 हजार के इनामी घोषित अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार बनाने का करता था काम - illegal weapons bust - ILLEGAL WEAPONS BUST

दादरी पुलिस ने अवैध रूप से हथियार बनाने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी कई महीनों से फरार चल रहा था, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

अवैध हथियार बनाने वाला अपराधी गिरफ्तार
अवैध हथियार बनाने वाला अपराधी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 17, 2024, 5:30 PM IST

ग्रेटर नोएडा : दादरी पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से अवैध पिस्तौल और मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं. आरोपी चार माह से फरार था, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि टीम को दतावली गांव के पास अंसल बिल्डर की साइट पर बंद मकान में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिली थी. इसके बाद गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे 25000 के इनामी जावेद उर्फ जावर को गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी मूल रूप से दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे के मोहल्ला खिरजा खानी का रहने वाला है. मौके से सात अवैध तमंचे 315, एक तमंचा 12 बोर, एक अद्धा 12 बोर, एक पौनी 12 बोर, एक आधा बना तमंचा 315, एक लोहा गरम करने की भट्टी, एक कोयला डालने की कलछी, संडासी, रेती, छेनी, सुम्मी, हथौड़े, फुकनी, प्लस व पेंचकस सहित अन्य अवैध हथियार बनाने का सामान और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें : साउथ दिल्ली में शराब तस्कर गिरफ्तार, 52 कार्टन अवैध शराब भी बरामद

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध पिस्तौल बनाता था और फिर उसे मोटरसाइकिल से आसपास के क्षेत्र में बेचकर पैसा कमाता था. आरोपी ने 1 जनवरी 2024 को दादरी क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस आरोपी के गिरोह की तलाश कर रही है और इसका अन्य आपराधिक इतिहास भी जुटा रही है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी पति फरार

ग्रेटर नोएडा : दादरी पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से अवैध पिस्तौल और मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं. आरोपी चार माह से फरार था, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि टीम को दतावली गांव के पास अंसल बिल्डर की साइट पर बंद मकान में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिली थी. इसके बाद गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे 25000 के इनामी जावेद उर्फ जावर को गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी मूल रूप से दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे के मोहल्ला खिरजा खानी का रहने वाला है. मौके से सात अवैध तमंचे 315, एक तमंचा 12 बोर, एक अद्धा 12 बोर, एक पौनी 12 बोर, एक आधा बना तमंचा 315, एक लोहा गरम करने की भट्टी, एक कोयला डालने की कलछी, संडासी, रेती, छेनी, सुम्मी, हथौड़े, फुकनी, प्लस व पेंचकस सहित अन्य अवैध हथियार बनाने का सामान और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें : साउथ दिल्ली में शराब तस्कर गिरफ्तार, 52 कार्टन अवैध शराब भी बरामद

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध पिस्तौल बनाता था और फिर उसे मोटरसाइकिल से आसपास के क्षेत्र में बेचकर पैसा कमाता था. आरोपी ने 1 जनवरी 2024 को दादरी क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस आरोपी के गिरोह की तलाश कर रही है और इसका अन्य आपराधिक इतिहास भी जुटा रही है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी पति फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.