ETV Bharat / state

कोर्ट परिसर में पिस्टल के साथ पहुंचा अपराधी, जज की गाड़ियों के पास कर रहा था रेकी - LUCKNOW NEWS

राजधानी स्थित कोर्ट परिसर में सुरक्षा से खिलवाड़ का मामला सामने आया है. एक अपराधी किस्म का व्यक्ति पिस्टल लेकर परिसर में पहुंच गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर. (file photo)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 5:56 PM IST

लखनऊ: राजधानी के जिला न्यायालय में शुक्रवार को पेशी पर आए एक अपराधी के पास पिस्टल मिलने से हड़कंप मच गया. कोर्ट में मौजूद वकीलों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक, जिस व्यक्ति के पास कोर्ट परिसर में पिस्टल बरामद हुई है, वह जज पार्किंग के पास टहल रहा था.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को वजीरगंज थानांतर्गत जिला न्यायालय में स्थित जज पार्किंग के पास एक व्यक्ति पिस्टल के साथ जज की गाड़ियों के पास खड़ा था. अधिवक्ताओं ने पुलिस को सूचना दी कि एक संदिग्ध युवक जज की गाड़ियों के पास रेकी करता हुआ दिख रहा है. जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने पिस्टल के साथ हिरासत में लिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक चंद्रपाल सिंह है, जिसके खिलाफ कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.


डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार के मुताबिक, चंद्रपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ वह न्यायधीश की गाड़ियों के पास क्या कर रहा था, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. इसके अलावा कोर्ट के गेट पर सुरक्षाकर्मियों के मौजूद होने के बाद भी वह कोर्ट परिसर में पिस्टल कैसे ले आया, इसकी भी जांच करवाई जा रही है. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: राजधानी के जिला न्यायालय में शुक्रवार को पेशी पर आए एक अपराधी के पास पिस्टल मिलने से हड़कंप मच गया. कोर्ट में मौजूद वकीलों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक, जिस व्यक्ति के पास कोर्ट परिसर में पिस्टल बरामद हुई है, वह जज पार्किंग के पास टहल रहा था.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को वजीरगंज थानांतर्गत जिला न्यायालय में स्थित जज पार्किंग के पास एक व्यक्ति पिस्टल के साथ जज की गाड़ियों के पास खड़ा था. अधिवक्ताओं ने पुलिस को सूचना दी कि एक संदिग्ध युवक जज की गाड़ियों के पास रेकी करता हुआ दिख रहा है. जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने पिस्टल के साथ हिरासत में लिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक चंद्रपाल सिंह है, जिसके खिलाफ कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.


डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार के मुताबिक, चंद्रपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ वह न्यायधीश की गाड़ियों के पास क्या कर रहा था, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. इसके अलावा कोर्ट के गेट पर सुरक्षाकर्मियों के मौजूद होने के बाद भी वह कोर्ट परिसर में पिस्टल कैसे ले आया, इसकी भी जांच करवाई जा रही है. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-सो रहे अधेड़ की गला रेत कर हत्या, नाती के सामने हुआ मर्डर, दामाद के खिलाफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.