नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में विक्रम मावी हत्याकांड में फरार चल रहे सभासद को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि उसने अपनी दोस्ती निभाने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. दरअसल वारदात को मई में अंजाम दिया गया था, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था और वेष बदलकर यूपी के अलग-अलग जिलों में छुप रहा था. पता चला कि पहले वह टैक्सी चला कर गुजर बसर करता था, जिसके बाद वह एक राजनीतिक दल से लड़कर सभासद बना और हत्या को अंजाम दे दिया.
आरोपी की पहचान सोनू बघेल के रूप में की गई है, जिस पर 50,000 रुपये का इनाम रखा गया था. 11 मई, 2024 को विक्रम मावी नाम के व्यक्ति की हथियारों से हमला कर के हत्या कर दी गई थी. मामले में थाना लोनी बॉर्डर में मुकदमा दर्ज कर 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं एक आरोपी को बाल सुधार गृह भी भेजा गया था.
यह भी पढ़ें- नाबालिग को किडनैप कर गैंगरेप करने के मामले में वांटेड आरोपी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, एक साल से चल रहा था फरार
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 12वीं पास है और मूल रूप से इटावा का रहने वाला है. पहले वह टैक्सी चलाया करता था. साल 2023 में हुए नगर पालिका लोनी के चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल पार्टी से उसने चुनाव लड़ा था और जीत गया. वर्तमान में वह अमित विहार वार्ड नंबर 19 से सभासद है. घटना के मुख्य आरोपी पवन भाटी से उसकी दोस्ती है, इसीलिए पवन भाटी के कहने पर उसने हत्या की वारदात में आरोपियों का साथ दिया था. यह वारदात पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दी गई थी.
यह भी पढ़ें- नोएडा: गैंगस्टर एक्ट में वांछित पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार