ETV Bharat / state

बाड़मेर से गिरफ्तार हुआ 25 हजार का इनामी बदमाश, पौने दो करोड़ की डोडा चूरा तस्करी मामले में था वांछित

Criminal carrying reward of Rs 25 thousand arrested, चित्तौड़गढ़ की निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी फरार चल रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया.

Criminal carrying reward of Rs 25 thousand arrested
Criminal carrying reward of Rs 25 thousand arrested
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 7, 2024, 9:18 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. करीब पौने दो करोड़ के डोडा चूरा तस्करी के मामले में बदमाश वांछित था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी थी. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया था. पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 3 जून, 2022 को सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही थी. नाकाबंदी के दौरान सिदवंडी चौराहे पर एक ट्रेलर की तलाशी लेने पर उसमें से डोडा चूरा बरामद किया गया.

तलाशी में ट्रेलर से 1767 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ. पुलिस टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. मामले में गिरफ्तार आरोपी को उक्त डोडा चूरा उपलब्ध कराने वाले आरोपी जगदीश गायरी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी. फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.

इसे भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़ में कार से 17 लाख का डोडा चूरा जब्त, चालक फरार

मामले में वांछित आरोपी की तलाश व गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस निरीक्षक राम सुमेर मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई. मीणा के टीम में शामिल सहायक पुलिस उप निरीक्षक अम्बालाल, हेड कांस्टेबल हरविन्द्र सिंह, कांस्टेबल रणजीत, शिशपाल, जगदीश, रामकेश, राकेश, अमित, विजयसिंह, हेमन्त कुमार व चेतन द्वारा वांछित आरोपी सिदवंडी पुलिस थाना शम्भुपुरा निवासी जगदीश गायरी पुत्र चतुर्भज गायरी के बारे में मुखबिर तंत्र के जरिए पता लगाया गया.

इस दौरान पता चला कि आरोपी बायतु जिला बाड़मेर में छुपा है. गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बायतु में दबिश देकर उसे डिटेन किया और फिर उसे तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जगदीश गायरी से मामले में जब्त शुदा अवैध डोडा चूरा के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है.

चित्तौड़गढ़. जिले की निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. करीब पौने दो करोड़ के डोडा चूरा तस्करी के मामले में बदमाश वांछित था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी थी. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया था. पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 3 जून, 2022 को सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही थी. नाकाबंदी के दौरान सिदवंडी चौराहे पर एक ट्रेलर की तलाशी लेने पर उसमें से डोडा चूरा बरामद किया गया.

तलाशी में ट्रेलर से 1767 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ. पुलिस टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. मामले में गिरफ्तार आरोपी को उक्त डोडा चूरा उपलब्ध कराने वाले आरोपी जगदीश गायरी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी. फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.

इसे भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़ में कार से 17 लाख का डोडा चूरा जब्त, चालक फरार

मामले में वांछित आरोपी की तलाश व गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस निरीक्षक राम सुमेर मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई. मीणा के टीम में शामिल सहायक पुलिस उप निरीक्षक अम्बालाल, हेड कांस्टेबल हरविन्द्र सिंह, कांस्टेबल रणजीत, शिशपाल, जगदीश, रामकेश, राकेश, अमित, विजयसिंह, हेमन्त कुमार व चेतन द्वारा वांछित आरोपी सिदवंडी पुलिस थाना शम्भुपुरा निवासी जगदीश गायरी पुत्र चतुर्भज गायरी के बारे में मुखबिर तंत्र के जरिए पता लगाया गया.

इस दौरान पता चला कि आरोपी बायतु जिला बाड़मेर में छुपा है. गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बायतु में दबिश देकर उसे डिटेन किया और फिर उसे तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जगदीश गायरी से मामले में जब्त शुदा अवैध डोडा चूरा के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.